गंगा घाट पर सुविधा नहीं, परेशानी

अजगैवीनाथ मंदिर घाट में फिसलन से गंगा स्नान करने में श्रद्धालु को परेशानी हो रही है. गंगा घाट पर काफी ढाल बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 1:01 AM

सुलतानगंज. कच्ची सीढ़ी घाट अजगैवीनाथ मंदिर घाट में फिसलन से गंगा स्नान करने में श्रद्धालु को परेशानी हो रही है. गंगा घाट पर काफी ढाल बन गया है. उतरने का रास्ता सही व सुदृढ़ नहीं रहने से कई श्रद्धालु गिरते हुए बच जाते हैं, तो कई गिर कर जख्मी भी हो जाते हैं. स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर रास्ता बनाया है, जिससे श्रद्धालु गंगा में उतर कर स्नान करते हैं. पूर्व में नगर परिषद की ओर से बांस बैरिकेडिंग करायी गयी थी, जो लगभग ध्वस्त हो गया है. गंगा में फिलहाल बांस बैरिकेडिंग व खतरा का संकेत नहीं होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी का कोई पता नहीं चलने से डूबने की घटना होती है. नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि ईओ के साथ गंगा घाट का निरीक्षण कर जहां-जहां बांस बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त है, जिसे दुरुस्त कराया जायेगा. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए बच्चे

सुलतानगंज कुटीदार संघ अबजूगंज परिसर में रविवार को ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया गया. 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार साक्षी प्रिया को प्रदान किया गया. मैट्रिक में 434 अंक लायी थी. मुख्य अतिथि नप उपसभापति नीलम देवी ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नही होता है, केवल मेहनत और लगन से ही बेहतर मुकाम पाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन रविशंकर कुमार व नवीश कुमार ने किया. छात्र-छात्राओं को कुटीदार संघ अबजूगंज की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर यूथ आइकॉन मनीष कुमार, पंकज कुमार,मनोज कुमार, मनीष कुमार, दिनेश साह, चंद्रशेखर प्रसाद साह, किशोर ठाकुर, प्रमोद साह, अभिमन्यु कुमार साह, राज किशोर शर्मा, रंजीत कुमार, छोटेलाल कुमार मौजूद थे.

रेलवे एक्ट में पांच गिरफ्तार

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन के लगेज बोगी में अनाधिकृत सफर कर रहे पांच यात्री को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया. कड़ी हिदायत देते पीआर बांड पर मुक्त करते निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version