बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं, फेज बनने में देरी से परेशान रहे उपभोक्ता

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रही है. पूर्वी शहर में सबसे अधिक परेशानी है. लगातार बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:49 AM

-शिवपुरी कॉलोनी, सच्चिदानंदनगर सहित कई इलाकों में गहराया रहा बिजली संकट -ट्रांसफॉर्मरों का अर्थिंग कमजोर, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से परेशान रहे लोग वरीय संवाददाता, भागलपुर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रही है. पूर्वी शहर में सबसे अधिक परेशानी है. लगातार बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं. किसी भी समय लाइन में खराबी आने से बिजली ठप हो जा रही है. गुरुवार को भी हवाई अड्डा स्थित न्यू शिवपुरी कॉलोनी में सुबह 8.30 बजे फेज उड़ने से इलाके के कई घरों की बिजली गुल हो गयी. लोगों को पानी के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ी. जीरो माइल कृष्णा बिहार कॉलोनी में भी सुबह 6 बजे फेज उड़ने के कारण दो घंटा से अधिक समय तक लोगों को परेशानी हुई. मोदीनगर के पास दोपहर 2.15 बजे तार टूट कर गिर गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी मिलने के बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तार को जोड़ने में दो घंटे लग गया. इस बीच गर्मी से लोग बेहाल रहे. स्टेशन चौक, बाटा गली, महमदाबाद, वेरायटीचौक, लालूचक भट्टा, बाबा बासुकीनाथ कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में भी फेज उड़ने से घंटा-दो घंटा तक दर्जनों घरों की बिजली गुल रही. गनीचक इलाके में बुधवार की रात लगभग 9 बजे से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण घंटों बिजली गुल रही. गुरुवार को दिन के लगभग 3 बजे ट्रांसफार्मर जब ठीक हुआ तब लोगों को राहत मिली. इधर, ट्रांसफार्मरों की अर्थिंग कमजोर पड़ गयी और इसका मेंटेनेंस नहीं हो सका है. इस वजह से लोगों को वेल्टेज में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version