नहीं बरसा धन, लॉक डाउन में बैक डोर से खरीदारी की चर्चा

भागलपुर : अक्षय तृतीया पर लॉक डाउन से मुख्य बाजार से लेकर जिले के सभी स्थानों पर आभूषण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सन्नाटा रहा. सोनापट्टी की कुछ दुकानों व घर से आभूषणों की खरीदारी की चर्चा है.पहले अक्षय तृतीया पर होता था 20 करोड़ का कारोबारभागलपुर बाजार में पहले अक्षय तृतीया पर खरीदारी का प्रचलन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2020 12:03 AM

भागलपुर : अक्षय तृतीया पर लॉक डाउन से मुख्य बाजार से लेकर जिले के सभी स्थानों पर आभूषण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सन्नाटा रहा. सोनापट्टी की कुछ दुकानों व घर से आभूषणों की खरीदारी की चर्चा है.पहले अक्षय तृतीया पर होता था 20 करोड़ का कारोबारभागलपुर बाजार में पहले अक्षय तृतीया पर खरीदारी का प्रचलन नहीं था. पिछले 10 वर्षों में ब्रांडिंग व मार्केटिंग से 20 करोड़ तक कारोबार पहुंच गया.

इस बार लॉक डाउन से चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. सर्राफा बाजार के दुकानदार दो दिन पहले प्रधानमंत्री की ओर से दिये गये निर्णय से उत्साहित थे कि बाजार खुलेगा, तो कुछ राहत मिलेगी. प्रदेश सरकार पर निर्णय छोड़ने के बाद उम्मीद पर पानी फिर गया. अक्षय तृतीया को लेकर संबंधित कारोबारी चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. ग्राहक भी लॉक डाउन में अपने-अपने घरों में थे. ऑटो मोबाइल शोरूम में गाड़ी रखी रह गयी, आभूषण दुकानों में डिजाइनर गहने, इलेक्ट्रॉनिक व बरतन दुकानों में आधुनिक आइटम रखा ही रह गया.

गर्मी कम होने से इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से कुछ सप्लाइ नहीं हो पायी. रियल इस्टेट का कारोबार ठप रहा. तनिष्क, हरि ओम लक्ष्मी नारायण, पीसी ज्वेलर्स आदि शोरूम में ताला लटका रहा. छोटे आभूषण दुकानें बंद रही. हालांकि ऑनलाइन खरीदारी हुई. भागलपुर में अभी ऐसे ग्राहक इक्का-दुक्का ही हैं.

Next Article

Exit mobile version