स्कूल निरीक्षण में घटिया सामग्री दे भड़के विधायक कहा, ऐसे संवेदक की नहीं है जरूरत

स्कूल निरीक्षण में घटिया सामग्री दे भड़के विधायक कहा, ऐसे संवेदक की नहीं है जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 3:13 AM

सुलतानगंज जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने अब्जूगंज गांव का दौरा किया. विधायक लोगों की समस्या से रूबरू हुये. ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत कर कहा कि उत्क्रमित हाई स्कूल का भवन निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य में घटिया किस्म का ईंट, सीमेंट, छड़,बालू का उपयोग किया जा रहा. भवन निर्माण में गुणवत्ता की घोर कमी है. संवेदक मनमानी कर रहा है. विधायक ने शिकायत सुनते ही सैकड़ों ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंच गया. विधायक ने भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करते रंगेहाथ पकड़ लिया. गड़बड़ी देख विधायक भड़क उठे. मौके पर से ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी. विधायक ने संवेदक को काम बंद करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि भवन निर्माण की जांच करायी जायेगी. उच्च स्तरीय जांच के लिए विभागीय सचिव को पत्र लिखा जायेगा. जांच के बाद काम कराया जायेगा. दोषी संवेदक को ब्लैक लिस्टेड कराया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-80 मुख्य सड़क के निर्माण के दौरान पेयजल आपूर्ति का पाइप तोड़ा गया है. अभी तक पाइप को नहीं जोड़ने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी काफी जर्जर हो चुका है. ठाकुरबाड़ी का अध्यक्ष स्थानीय सीओ हैुं. इन दोनों समस्या को लेकर विधायक ने पीएचइडी के अधिकारी को अविलंब पाइप दुरुस्त कर पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. सीओ को ठाकुरबाड़ी मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. ग्रामीणों ने सड़क,नाली,रास्ता सहित कई समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि सभी समस्याओं का समाधान बारी बारी से किया जायेगा. जिस सड़क का निर्माण बहुत जरूरी है उसका निर्माण पहले कराया जायेगा. विधायक के निरीक्षण के दौरान जदयू भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version