bhagalpur News: महिला की मौत के बाद लाश कोई नहीं ले गया

शुक्रवार को कजरैली थाना क्षेत्र के विशनरामपुर अनुसूचित जाति टोला में महिला की पंखे से लटकी मिली थी लाश. परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप. लाश के अंतिम संस्कार अब पुलिस की जिम्मेवारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:50 AM

No one took away the dead body of the woman शुक्रवार को कजरैली थाना क्षेत्र के विशनरामपुर अनुसूचित जाति टोला में महिला की पंखे से लटकी मिली थी लाश. परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप. लाश के अंतिम संस्कार अब पुलिस की जिम्मेवारी है. नाथनगरः शुक्रवार को कजरैली थाना क्षेत्र के विशनरामपुर अनुसूचित जाति टोला में महिला की पंखे से लटकी लाश मिली थी. महिला के परिजनों ने थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. मृतका के पिता अनिल दास ने बेटी के ससुराल वालों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आवेदन दिया है. वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने शादी में उपहार स्वरूप मोटरसाइकिल दिया था. उस मोटरसाइकिल का उपयोग मायकेवाले ही कर रहे हैं. मृतका का पति भी दिल्ली में अपने साले को मजदूरी करने साथ लेकर गया था. दोनों एक साथ ही रह रहे थे. उधर अब लाश लेने को दोनों पक्ष में से कोई तैयार नहीं है. मायकेवाले कह रहे हैं कि वह अंतिम संस्कार नहीं कर सकते जबकि ससुरालवाले कह रहे हैं कि उनके खिलाफ हत्या का आरोप लगा तो वो अब क्यों दाह संस्कार करें. मृतका परिजन व मायके वालों की इन बातों से पुलिस सकते हैं. अब मृतका के दाह संस्कार की जिम्मेदारी कजरैली पुलिस के माथे पर है. कोशिश हो रही है कि दोनों में से कोई लाश लेकर अंतिम संस्कार कर दे. थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पति जितेन्द्र दास को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी, लेकिन अभी सबसे बड़ी समस्या यह है कि महिला की लाश ले जाने के लिए कोई भी परिजन तैयार नहीं हो रहा है. मायके व ससुराल वालों में विवाद गहरा ही जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version