यात्री सुविधाओं में नहीं होगी कमी, बचे कार्य फेज टू में होंगे : डीआरएम
शन पर यात्री की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी. जरूरत होगी, तो सर्वे करा नहीं मिलने वाली सुविधाओं को बहाल किया जायेगा
स्टेशन पर यात्री की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी. जरूरत होगी, तो सर्वे करा नहीं मिलने वाली सुविधाओं को बहाल किया जायेगा. मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अमृत भारत योजना से बन रहे भवन सहित सभी चीजों की जानकारी ले कई निर्देश साथ चल रहे अधिकारियों को दिया. पूर्वी व पश्चिमी छोर पर निर्माण कार्य का जायजा लिया. यात्री सुविधा को देखते हुए कई चीजों में बदलाव की बात कही. बिहार सरकार के बाजार समिति की जमीन के कुछ हिस्सा को अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन से मिल कर अधिग्रहण को लेकर पहल करने का निर्देश दिया. सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार करने का निर्देश दिया, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा स्टेशन पर मिलेगी. प्रथम फेज का काम दिसंबर तक होगा पूरा सुलतानगंज में बन रहे अमृत भारत स्टेशन के कार्य की समीक्षा करते उन्होंने कार्य की प्रगति को देखा. उन्होंने कहा कि कुछ सुविधाएं जरूरी है, जो फेज वन में नहीं हो पायी है उसे फेज टू में किया जायेगा. डीआरएम ने बताया कि ट्रेन की आवाजाही को देखते रात में भी कोच डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा बहाल की जायेगी. पूछताछ केंद्र को भी तीन शिफ्ट में करने पर विचार होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भादो में कांवरियाें की भीड़ को देख सर्वे करा कर जरूरत महसूस होगी, तो भादो में भी ट्रेनों का ठहराव नहीं रुकने वाली ट्रेन का दिया जायेगा. सरायगढ़-देवघर ट्रेन के आवागमन को लेकर उन्होंने बताया कि यदि रिक्वायरमेंट होगी, तो जरूर आगे ट्रेन के आवागमन की तिथि का विस्तार होगा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित मालदा डिवीजन के अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. बॉक्स- सांसद प्रतिनिधि ने दिया 17 सूत्री मांग पत्र फोटो सं- 4 सुलतानगंज. बांका सांसद गिरधारी यादव के प्रतिनिधि पवन केसान ने डीआरएम को अंग वस्त्र से देकर सम्मानित किया. सुलतानगंज के विकास को लेकर उन्होंने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. सुलतानगंज स्टेशन पर भागलपुर अजमेर और अंग एक्सप्रेस का ठहराव, कवि गुरु एक्सप्रेस में दो कोच थ्री एसी व दो कोच स्लीपर लगाने, जमालपुर देवघर पैसेंजर को 22 कोच के साथ चलाने, कमरगंज और अबजूगंज हॉल्ट पर पूर्व में रुकने वाली जमालपुर-भागलपुर डीएमयू ट्रेन का ठहराव सहित अकबरनगर स्टेशन पर बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव, अकबरनगर स्टेशन पर पीआरएस काउंटर शुरू करने, सुलतानगंज स्टेशन पर लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड को 24 घंटे चालू करने की व्यवस्था सहित 17 मांग की. डीआरएम ने हर संभव पहल का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है