भादो में कांवरियाें की सुविधाओं में नप नहीं करेगा कोई कमी
भादो में कांवरियाें की सुविधाओं में नप नहीं करेगा कोई कमी
श्रावणी मेला का समापन हो गया है. प्रशासनिक सभी व्यवस्था समेट ली गयी है. भादो में कांवरिया की अच्छी भीड़ आ रही है, जिसको देखते हुए नप के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि श्रावणी मेला में सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री नीतीन नवीन, प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्देशानुसार व जिला प्रशासन के सहयोग से नप ने अपने दायित्व का निर्वहन किया. सुलतानगंज की जनता का पूरा सहयोग रहा. मेला का सफलता पूर्वक संचालन किया गया.
भादो में नप की आवश्यक सभी व्यवस्था रहेगी जारी
मुख्य पार्षद ने बताया कि भादो में सुलतानगंज आने वाले कांवरियाें की सुविधाओं को लेकर नप की ओर से आवश्यक सभी व्यवस्था जारी रहेगी. नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने बताया कि विगत वर्ष भादो माह में की गयी व्यवस्था इस बार भी रहेगी. दोनों घाटों पर सुरक्षा नौका के साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. कांवरियाें की भीड़ को देखते हुए अन्य जरूरी व्यवस्था को लेकर भी नगर परिषद तैयार है. उन्होंने बताया कि डीएम को भादो में कांवरिया सुविधा के लिए अनुरोध पत्र दिया गया था. डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता, सामान्य शाखा ने नप के ईओ सहित बीडीओ, सीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.फागिंग मशीन को दुरुस्त करने का निर्देश
भादो में मच्छरजनित बीमारी सहित डेंगू से बचाव को लेकर फागिंग मशीन से छिड़काव नप के एक से 28 वार्ड में अविलंब कराया जायेगा. मुख्य पार्षद ने मंगलवार को फागिंग मशीन दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि नप क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मच्छर जनित बीमारी से बचाव हो सके. सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है.भादो के पहले दिन 20 हजार कांवरिया गये बाबाधाम
श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद भादो में कांवरियों का चलना जारी है. काफी संख्या में कांवरिया बाबाधाम जा रहे हैं. भादो के पहले दिन मंगलवार को लगभग 20 हजार कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. बिहार-झारखंड सहित आसपास के राज्यों के हजारों कांवरिया अजगैवीनगरी से देवघर गये. अधिकतर प्रशासनिक सुविधा को समेट लिया गया है. कांवरिया बाबा भरोसे बाबाधाम जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कांवरिया की सुविधा को लेकर व्यवस्था को भादो में भी सरकार जारी रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है