13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत की सामान्य बैठक में नही हो सका कोई प्रस्ताव पारित

चार महीनों के बाद नगर पंचायत की सामान्य बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद सोनिका देवी की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में हुई

पीरपैंती चार महीनों के बाद नगर पंचायत की सामान्य बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद सोनिका देवी की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में हुई. बैठक में कोई फंड नहीं होने की जानकारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार के देने के कारण कोई पुराना भुगतान नही किया जा सका व न भविष्य की किसी विकास योजना का प्रस्ताव ही पारित किया जा सका. बैठक में पहली बार उपस्थित विधायक ललन कुमार ने नगर पंचायत की नियमित बैठक कराने, कोई भी मांग मौखिक रूप से नही कर,प्रस्ताव लेकर संपुष्टि कराने व अगली बैठक में उंसके निष्पादन की समीक्षा करने को कहा. वार्ड पार्षद माधुरी देवी ने अपने वार्ड के बली टीकर के ग्रामीणों के भूमिहीन होने से पीएम आवास योजना से वंचित रहने का मुद्दा उठाया, जबकि मीना देवी ने वार्ड 11 के जगदीशपुर गांव व गौशाला के पीछे होनेवाले जलजमाव की समस्या का समाधान बरसात के पूर्व कराने की मांग की. मौके पर उपमुख्य पार्षद सबरीना खातून, मीना देवी, माधुरी देवी, आनन्द राज, साधु यादव, मिथिलेश कुमार व वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट

अकबरनगर श्रीरामपुर गांव में देर रात जमीन विवाद में दो पक्षो में मारपीट हुई. मारपीट में दोनों ओर से लाठी, डंटे, लोहे के रड चले. आठ लोग दोनों पक्ष से घायल हो गये. एक पक्ष के जवाहर कुमार, मुंशी कुमार, मन्नू कुमार, बंटी कुमार. दूसरे पक्ष की नेहा कुमारी, रुची कुमारी, रवि कुमार, सुखनंदन यादव घायल हैं. दोनों ओर से घायल थाना पहुंचे. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. जमीन पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि गोली भी चलायी गयी और हथियार लहराया गया. हालांकि गोली चलने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने नही की. पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष रोहित रितेश ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. दोनो पक्ष से घायल है. आवेदन देने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें