दूसरे दिन भी नहीं हुई जलापूर्ति, नहीं बदला ट्रांसफार्मर

कुलकुलिया पंप हाउस के पास जले विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर आज दूसरे दिन भी नहीं लगाया जा सका, जिससे आज दूसरे दिन भी कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:45 AM

कहलगांव. कुलकुलिया पंप हाउस के पास जले विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर आज दूसरे दिन भी नहीं लगाया जा सका, जिससे आज दूसरे दिन भी कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी. जलापूर्ति नहीं होने से इस भीषण गर्मी में शहर की करीब 70 हजार की आबादी पानी के लिए दिन भर इधर उधर भटकते रही. लोगों को जार का पानी खरीद कर अपनी दिनचर्या का काम करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत वार्ड 9 से 12 के लोगों को हो रही है. इस वार्ड में नल जल के पानी की आपूर्ति पिछले तीन दिनों से नहीं हो रही है. कुलकुलिया मोड़ के पास करीब सौ मीटर की दूरी पर तीन जगहों पर पाइप पिछले तीन दिनों से लीकेज कर रहा है, जो अब तक नहीं बन पाया है. पानी की समस्या पर नप अध्यक्ष संजीव कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि पुराने पंप हाउस में वॉल्व में आये समस्या को ठीक किया जा रहा है.आज रात तक उसे ठीक कर लिया जायेगा. ट्रांसफार्मर लगने के बाद पानी की सप्लाई होने लगेगी.नल जल का नियंत्रण हमारे पास नहीं है.

उपचारित मक्का बोने से समय के पहले सूखने की संभावना कम : डाॅ पवन कुमार

प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को खरीफ महा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम में केवीके सबौर के कृषि वैज्ञानिक डॉ पवन कुमार ने समय से पहले मक्के की फसल सूखने की बीमारी के बारे में जानकारी दी. फफूंद नाशक व कीटनाशक उपचारित मक्के का बीज लगाने से समय पूर्व मक्का सूखने की संभावना कम रहती है. मृदा वैज्ञानिक डाॅ कराड गौरव उत्तम ने बताया कि जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए.उन्होंने धान और मक्का के खेती में संशोधित बीज के बारे में बताया. कृषि वैज्ञानिक डाॅ सुबर्णा राॅय चौधरी ने मोटे अनाज कंगनी, कोदो, ज्वार, बाजार, चना सहित अन्य मिलेट्स के बारे में बताया कि जलवायु परिवर्तन की स्थिति में मिलेट्स की खेती जनहित में कारगर होगा. आत्मा के प्रभारी उद्यान पदाधिकारी गौरव कुमार ने आत्मा प्रायोजित कार्यक्रम किसान समूह, कलस्टर खेती, महिला खाद्य सुरक्षा समूह, किसान भ्रमण, पाठशाला, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, पीएम सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी. जीविका की एसीडब्लू श्वेता कुमारी ने किचेन गार्डन, धान की एसआरआई, डीएसआर व परंपरागत खेती के बारे में जानकारी दी. अध्यक्षता आत्मा सलाहकार समिति के अशोक यादव व मंच संचालन कृषि सलाहकार ब्रजेश कुमार झा ने किया. मौके पर बैद्यनाथ दास, मृत्युंजय कुमार मंडल, आरोही अभिनव, अभिमन्यु कुमार, वरुण कुमार, बमशंकर साह, हजारी मंडल, ब्रजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कमल किशोर, दिलीप कुमार, अरुण कुमार चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version