डीबीए चुनाव : उपाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश तिवारी का नामांकन खारिज, सौंपा ज्ञापन
डीबीए चुनाव : उपाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश तिवारी का नामांकन खारिज, सौंपा ज्ञापन
डीबीए चुनाव को लेकर विगत 7 मई तक चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 11 पदों के लिए 119 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. जिसमें से गुरुवार देर शाम तक कुल चार पदों के लिए 5 उम्मीदवारों का नाम या तो खारिज कर दिया गया या फिर उनके द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर 1, सहायक सचिव पद पर 1, निगरानी समिति पद पर 1 और सदस्य पद पर 2 लोगों के नामांकन या तो खारिज किया गया या फिर नामांकन वापस लिया गया. इधर उपाध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है. इस संबंध में उनके द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मॉडल रूल्स के तहत जिस कारण से उनका नामांकन खारिज किया गया उसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उनके नामांकन को खारिज करने बताया गया है कि उनके प्रस्तावक कई और लोगों के भी प्रस्तावक हैं. होमगार्ड पति पर दूसरी शादी करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को एसएसपी से मिल कर अपने होमगार्ड पति के विरुद्ध शिकायत की है. महिला का आरोप है कि उनकी शादी 2022 में तब हुई जब रंजीत कुमार कुछ नहीं करते थे. होमगार्ड में नौकरी लगने के बाद पति ने उन्हें जान मारने की नीयत से हमला किया और प्रताड़ित किया. इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के दो माह बाद से ही पति ने दहेज की मांग की थी, जिस पर उन्हें कुछ रुपये दिये भी गये थे. और उसके पति ने उन्हें घर से निकाल दूसरी शादी कर ली है. महिला ने बताया कि प्रताड़ना के आरोप में उन्होंने पूर्व में ही बाखरपुर में केस दर्ज कराया है. उक्त मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है