26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त

प्रखंड के 29 में 21 पैक्सों में 29 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय नामांकन प्रक्रिया शाम तीन बजे के बाद समाप्त हो गयी

प्रखंड के 29 में 21 पैक्सों में 29 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय नामांकन प्रक्रिया शाम तीन बजे के बाद समाप्त हो गयी. 65 अध्यक्ष पद सहित कुल 271 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. राजगांव अराजी पैक्स में तीन बार से विजेता रहे अवधेश प्रसाद सिंह इस बार भी एकल उम्मीदवार रहने से निर्विरोध चुने जायेंगे, जिसकी घोषणा चुनाव के बाद की जायेगी. उनकी कार्यकारिणी सदस्यों में विभिन्न वर्गों के कुल नौ लोगों ने नामांकन दाखिल कर प्रक्रिया पूरी कर दी है.अन्य नामांकन करनेवालों में तीन बार के विजयी पीरपैंती बाजार पैक्स अध्यक्ष मो मुख्तार आलम ने इस बार भी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ नामांकन दाखिल किया. लक्ष्मीपुर राजगंज पैक्स से मो इस्लाम, योगिया तालाब पैक्स के पूर्व अध्यक्ष की मौत होने से इस बार युवा प्रत्याशी हृदयेश यादव ने मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुम्पा सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष रणजीत साह ने भी महेशराम पैक्स से चौथी बार नामांकन दाखिल किया. वह तीन बार से अध्यक्ष पद पर आसीन रहे. सादी सीमानपुर पैक्स से तीन बार से जीत हासिल करने वाले अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने इस बार नामांकन दाखिल किया है. आरओ सह बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी, जबकि गुरुवार को नाम वापसी का दिन तय किया गया है. नामांकन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर संजय कुमार, शशि कुमार सुमन, राजा सक्रिय थे.

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने बिहार सरकार का जताया आभार

बिहार सरकार के साथ ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में आश्वासन के बाद ट्रक मालिकों ने प्रस्तावित चक्का जाम कार्यक्रम वापस ले लिया है. जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह दीपक ने बताया कि बिहार सरकार विशेष कर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उनलोगों की चिर प्रतीक्षित मांगों के प्रति पारदर्शिता पूर्वक विचार किया है. एसोसिएशन के लोग व ट्रक मालिक उन्हें बधाई देते हुए ओवरलोड नही चलने व अन्य को भी नही चलने देने का आश्वासन दिया. उन्होंने चालान फेल होने की स्थिति का आकलन करने, पांच फीसदी ग्रेस की छूट, गिट्टी व बालू ढुलाई को पुलिस तंत्र से छूट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें