13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों में सामान्य हुआ कामकाज, घरों तक पहुंचाया जा रहा पैसा

भागलपुर : प्रधान डाकघर समेत दूसरे सभी डाकघरों में कामकाज सामान्य हुआ. जितने भी ग्राहक पहुंच रहे हैं, उन्हें आसानी से बैंकिंग सेवा-सुविधा मिल रही है. केवल आधार केंद्र और पासपोर्ट ऑफिस को बंद रखा गया है. दरअसल, डाक अधिकारी का मानना है कि आधार केंद्र और पासपोर्ट कार्यालय पर भीड़ जमा हो जाती है […]

भागलपुर : प्रधान डाकघर समेत दूसरे सभी डाकघरों में कामकाज सामान्य हुआ. जितने भी ग्राहक पहुंच रहे हैं, उन्हें आसानी से बैंकिंग सेवा-सुविधा मिल रही है. केवल आधार केंद्र और पासपोर्ट ऑफिस को बंद रखा गया है. दरअसल, डाक अधिकारी का मानना है कि आधार केंद्र और पासपोर्ट कार्यालय पर भीड़ जमा हो जाती है और इससे कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ने की संभावना बनती है. इसके मद्देनजर आधार केंद्र और पासपोर्ट ऑफिस को बंद रखा गया है. यह लॉकडाउन रहने तक बंद रहेगा.

पोस्टमास्ट सुनील कुमार सुमन ने बताया कि प्रधान डाकघर समेत दूसरे सभी डाकघरों में कामकाज सामान्य हो गया है. डाकघर पहुंचने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. वहीं, ज्यादा देर रुकना न पड़े, इसके लिए जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी उनका काम निबटाकर डाकघर से घर भेज दिया जाता है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच गुरुवार कई लोग पैसा निकालने के लिए डाकघर और एटीएम सेंटर पर पहुंचे और उन्हें बैंकिंग सेवा-सुविधा मिली है.

लॉकडाउन के दौरान इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) लोगों को जरूरत का पैसा घरों तक पहुंचा कर दे रहा है. डाक अधिकारी के अनुसार डाकघर में आईपीपीबी खाता खुलवाने वाले ग्राहक फोन कर घर बैठे ही जरूरत का पैसा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बदले कोई चार्ज नहीं लगेगा. यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें