नाथनगर में बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की जमीन पर स्थायी अतिक्रमण हटाने का जारी हुआ नोटिस

मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण नाथनगर इलाके के अरगरा की जमीन पर होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 4:13 AM

-शहर में चार जगहों पर मल्टीलेबल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनने की शुरूआत नाथनगर से होगी-नोटिस भेज कर कहा है कि स्वयं हटा लें अतिक्रमण, नहीं तो निगम हटा देगा

वरीय संवाददाता, भागलपुरमल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण नाथनगर इलाके के अरगरा की जमीन पर होनी है. यहां करीब चार कट्ठा जमीन चिह्नित किया गया है, लेकिन इस जमीन पर एक व्यक्ति का स्थायी अतिक्रमण है. नगर निगम की ओर से शुक्रवार को उसे नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उसे खुद ही अतिक्रमण हटाने लेने को कहा गया है. साथ ही हिदायत भी दी गयी है कि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम इसको हटा देगा. आंतरिक संसाधन में वृद्धि करने के लिए नगर निगम अपनी खाली जमीन पर मार्केटिंग कांप्लेक्स, विवाह भवन आदि बनाने की तैयारी की है. शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की खाली जमीन का नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह मुआयना भी कर चुके हैं शहर में चार स्थानों पर मार्केट कांप्लेक्स बनाने की योजना तैयार की है. नाथनगर से शुरुआत की जा रही है. इसके लिए पूर्णिया के आर्किटेक्ट से डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. गुरुवार को भी नगर आयुक्त नाथनगर में मार्केट कांप्लेक्स के लिए चिह्नित जमीन का मुआयना किया था.इस जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा स्थायी रूप से अतिक्रमण है. नगर आयुक्त ने उस अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी किया गया.

दक्षिण बिहार ग्राम बैंक के योग शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के सैंडिस कंपाउंड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. इस योग शिविर का शुभारंभ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय क्षेत्र प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार घोष ने योग के गुरु को बताकर दिया. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह इस कार्यक्रम के दौरान योग करते नजर आये. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक के कार्यकलाप को देखते हुए सबको शारीरिक रूप से फिट रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version