17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17.22 लाख रुपये की अनियमितता के मामले में मुखिया ने सौंपा स्पष्टीकरण

रंगराचौक प्रखंड की मदरौनी पंचायत में 17 लाख 22 हजार 365 रुपये की अनियमितता मामले में रंगराचौक प्रखंड की मदरौनी पंचायत के सचिव प्रकाश रविदास व मुखिया अजीत कुमार सिंह को राशि वापस करने की नोटिस जिला पंचायत राज कार्यालय ने भेजी थी. साथ ही मुखिया को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था. इस मामले में मुखिया ने अपना पक्ष पांच पन्नों में साक्ष्य सहित सौंपा है.

रंगराचौक प्रखंड की मदरौनी पंचायत में 17 लाख 22 हजार 365 रुपये की अनियमितता मामले में रंगराचौक प्रखंड की मदरौनी पंचायत के सचिव प्रकाश रविदास व मुखिया अजीत कुमार सिंह को राशि वापस करने की नोटिस जिला पंचायत राज कार्यालय ने भेजी थी. साथ ही मुखिया को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था. इस मामले में मुखिया ने अपना पक्ष पांच पन्नों में साक्ष्य सहित सौंपा है. मुखिया ने कहा है कि उन्हें यह पत्र काफी विलंब से मिला. उन्होंने कहा है कि 17,22,365 रुपये का कार्य बहुत पहले ही पूरा हो चुका है. उक्त धनराशि का योजना में समुचित उपयोग भी किया जा चुका है. राशि वसूली से संबंधित कार्यवाही न्यायिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है. ज्ञात हो कि पंचायती राज विभाग के संचालित षष्टम राज्य योजना व 15वीं योजना का तकनीकी सहायक के साथ संयुक्त रूप से जांच की गयी थी. जांच रिपोर्ट में योजनाओं में वित्तीय अनियमितता पायी गयी. किसी भी योजनाओं की मापी पुस्त संधारित नहीं पायी गयी. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नियम व प्रावधानों को अनदेखी की गयी. योजना को धरातल पर कार्य पूर्ण और प्राक्कलन के अनुरूप किये बिना ही सारी राशि का नियम के विरुद्ध भुगतान कर दिया गया. इस रिपोर्ट पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी व भागलपुर के डीक्यूएम को संयुक्त स्थलीय जांच करने का डीएम ने निर्देश दिया. दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जांच की और पाया कि 17 लाख 22 हजार 365 की वित्तीय अनियमितता हुई है. उक्त राशि को वसूली योग्य पाया गया. इस संबंध में मदरौनी के पंचायत सचिव प्रकाश रविदास को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि के दौरान रविदास का मुख्यालय पीरपैंती कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें