20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बच्चे अलग-अलग क्लास में करेंगे पढ़ाई

सरकारी स्कूलों में सभी वर्ग के बच्चों की अलग-अलग कक्षा में पढ़ाई होगी. बताया जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति में एक ही वर्ग के बच्चों का बैठाया जायेगा. दो या दो से अधिक वर्ग के बच्चों को एक कमरा में नहीं पढ़ाया जायेगा.

सरकारी स्कूलों में सभी वर्ग के बच्चों की अलग-अलग कक्षा में पढ़ाई होगी. बताया जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति में एक ही वर्ग के बच्चों का बैठाया जायेगा. दो या दो से अधिक वर्ग के बच्चों को एक कमरा में नहीं पढ़ाया जायेगा. इस व्यवस्था को लेकर स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जायेगा. अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी के डीईओ को पत्र भेजकर स्कूलों में आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. जिन स्कूलों में कमरों की कमी है. वहां वैकल्पिक तौर पर नजदीक स्थित अन्य सरकारी भवन या सामुदायिक भवन में वर्ग संचालन की व्यवस्था करने को कहा गया है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी स्कूलों का अपना भवन सही रूप से रंग-रोगन किया हुआ है. स्कूल भवन के किसी भी कमरे का उपयोग शैक्षणिक कार्य को छोड़ कर अनावश्यक रूप से अन्य कार्य नहीं किया जाये. निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से देखना है कि कमरों में भंडार या गोदाम नहीं बनाया गया है. प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित करते हुए साफ-सफाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि वर्तमान में वर्ग कक्ष निर्माणाधीन है, तो सामुदायिक भवन या अन्य सरकारी भवनों में भी वर्ग संचालन की व्यवस्था की जा सकती है. ————————————– मुख्य कमेटी में नाम शामिल नहीं किये जाने पर विफरे सदस्य मुहर्रम का चांद रविवार को दिख गया है. सोमवार को मुहर्रम की पहली तारीख होगी. मुहर्रम पर निकलने वाला अखाड़ा जुलूस का पहलाम 17 जुलाई को शाहजंगी तालाब में किया जायेगा. दूसरी तरफ मुहर्रम की तैयारी को लेकर मुर्तजा अली किलाघाट सराय में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसमें निकलने वाले अखाड़ा जुलूस के रूट पर विचार किया गया. साथ ही उस रूट पर साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, गड्डा को भरने आदि मामलों को लेकर मंथन किया गया. बताया जा रहा है कि कुछ सदस्य ने मुख्य कमेटी में नाम शामिल नहीं किये जाने पर विफर पड़ें. इसे लेकर कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया. सदस्य मिंटू कलाकार ने कहा कि प्रशासन कमेटी में उनका नाम एक साजिश के तहत हटाया गया. जबकि शांति समिति के जाे लोग शामिल है. उनका नाम मुख्य कमेटी में आना चाहिए. इसके बाद कमेटी के अधिकारी ने उस कमेटी में नाम जोड़ा. कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने सभी मोहल्ले के खलीफा से अपील किया है कि शांति-सदभाव के साथ अखाड़ा जुलूस निकाले. अपने तरफ से किसी को परेशान नहीं करे. बैठक में कमेटी के सभी अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें