BHAGALPUR_NEWS अब जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के एचएम को सप्ताह में एक दिन डीइओ की बैठक में शामिल होने आना होगा. मालूम हो कि रविवार के दिन को छोड़ कर प्रत्येक दिन जिला शिक्षा कार्यालय में शाम के चार बजे बैठक होगी. इसके लिए प्रखंड वाइज रोस्टर जारी कर दिया गया है. विदित हो कि 16 मई को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने वीसी के माध्यम से बिहार के सभी डीइओ को उक्त निर्देश जारी करते हुए नियमित बैठक करने का निर्देश दिया था. इसके बाद जिला स्तर पर उक्त निर्देश जारी किया गया है. पूरी तैयारी करके पहुंचेंगे एचएम बैठक में पूरी तैयारी के साथ एचएम पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को फार्मेट भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे वे पूरी तरह से तैयार करके ही बैठक में पहुंचेंगे. बैठक में एचएम विद्यालय में कुल नामांकन, औसत उपस्थिति, विद्यालय के विभिन्न कक्षों की विस्तारपूर्वक जानकारी, विकास कोष, छात्र कोष की स्थिति की जानकारी, अतिरिक्त कक्षा की आवश्यकता, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, चहारदीवारी की स्थिति आदि की जानकारी के साथ पहुंचेंगे. दिन के अनुसार तय किये गये प्रखंड बैठक में दिन के अनुसार विभिन्न प्रखंडों के एचएम को बुलाया गया है. सोमवार को पीरपैंती, शाहकुंड, मंगलवार को कहलगांव, सन्हौला, बुधवार को बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, गुरुवार को इस्माइलपुर, नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा चौक, शुक्रवार को जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह व शनिवार को नगर निगम, नाथनगर, सुलतानगंज के एचएम शामिल होंगे. नियमित बैठक से मिलेगा सकारात्मक परिणाम डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि नियमित बैठक से प्रधानाध्यापकों से उनका सीधा जुड़ाव होगा. उन्हें सरकार की कई योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी. विद्यालय का बेहतर संचालन किस प्रकार करना है, इससे भी वे अवगत होंगे और छात्र हित में अच्छा कार्य कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है