स्कूलों में आवारा कुत्तों से अब बच्चों को बचायेंगे एचएम
अब बच्चों को कुत्तों से बचायेंगे हेडमास्टर
अक्सर देखा जाता है कि गांव और शहरों में स्कूल जाते समय आवारा कुत्ते स्कूली बच्चों के पीछे पड़ जाते हैं. जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. विगत दिनों राज्य के विभिन्न स्कूलों से इस तरह की कई घटनाएं सामने आयी हैं. लिहाजा शिक्षा विभाग ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की जिम्मेदारी स्कूल के एचएम को दी है. दूसरी तरफ बीईओ को भी इस तरह की घटना न हो इसके लिए अलर्ट किया गया है. बीईओ प्रत्येक स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे. विभाग ने निर्देश दिया कि सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को कुत्तों से बचाव व काटने से होने वाली बीमारी व खतरों के प्रति जागरूक किया जाये. खासकर जहां पर एमडीएम संचालित होता है वैसे स्कूलों पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे की स्कूल परिसर में कुत्तों का प्रवेश न हो. इस दौरान अगर एमडीएम खाना या उसका कूड़ा बचता है, तो यह सुनिश्चित करेंगे कि वह स्कूल से दूर पर स्थित कूड़े वाली जगह पर फेंका जाये, ताकि आसपास कुत्ते ना भटक सकें.
मशाल 2024 – खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण आज से
भागलपुर – मशाल 2024 के तहत आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आज से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा. मोक्षदा इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को जगदीशपुर, सबौर, गौराडीह, नगर निगम व जिला स्कूल में शाहकुंड, सुलतानगंज, नाथनगर एवं कहलगांव के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 27 दिसंबर को इंटरस्तरीय शारदा पाठशाला कहलगांव में कहलगांव व गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव में सन्हौला और पीरपैंती के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 दिसंबर को नवगछिया के साहू परवत्ता उच्च विद्यालय में नवगछिया, रंगरा चौक, गोपालपुर और रामधारी सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय तेतरी पकड़ा में नारायणपुर, बिहपुर, इस्माइलपुर एवं खरीक प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ बबीता कुमारी कर रही हैं. उन्होंने उक्त प्रतियोगिता को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है