तिलकामांझी की रहने वाली महालया बोध की पहली हिंदी फिल्म खौफ अब सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, जो पहले मार्च में आने वाली थी. महालया के पिता सुमित कुमार ने बताया कि फिल्म खौफ की तकनीकी कारणों से रिलीज की तारीख बढ़ायी गयी है. उन्होंने बताया कि महालया की दूसरी फिल्म चिमटा की शूटिंग उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में शुरू हो गयी है. यह फिल्म अगले साल जनवरी तक रिलीज होगी. साथ ही बताया कि महालया बचपन से ही एक्टिंग और डांस में बिना किसी प्रशिक्षण के बहुत बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है. सात साल की महालया को बचपन से ही डांस और अभिनय में खास दिलचस्पी रही है. माउंट कार्मल स्कूल में क्लास टू की छात्रा महालया स्कूल और शूटिंग के बीच तालमेल भी रखती है है. स्कूल से गर्मी की छुट्टी मिलने के बाद महालया शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद स्कूल के होमवर्क को भी समय से पूरा कर लेने की बात कहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है