20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डीआरसीसी में बीएड और आइटीआइ के स्टूडेंट्स का भी बनेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

अब डीआरसीसी में बीएड और आइटीआइ के स्टूडेंट्स का भी बनेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

– चार वर्षीय स्नातक और पीजी कोर्स के लिए भी अब सुविधा उपलबध

फोटो – प्रतीकात्मक

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर

भागलपुर के बरारी स्थित डीआरसीसी में अब बीएड और आइटीआइ कर रहे स्टूडेंट्स को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि सरकार द्वारा बीएड कोर्स के लिए 2.90 लाख रुपये और आइटीआइ डिप्लोमा के लिए दो लाख रुपये का ऋण दिये जाने का प्रावधान है. वही स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ ले सकेंगे जो वैसे कॉलेजों से पढ़ाई कर रहे हैं जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अधिकृत है.

जिले में इस बार कई नये संस्थानों में शुरू की गयी है सेवा

मौजूदा वित्तीय वर्ष से जिले के कई नये संस्थानों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सेवा शुरू की गयी है. इन संस्थानों में अनुपम प्राइवेट आइटीआइ, सिलीकॉन प्राइवेट आइटीआइ, स्वामी विवेकानंद प्राइवेट आइटीआइ, मां सावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइंसेस एवं हॉस्पिटल, गवर्नमेंट आइटीआइ नवगछिया, गवर्नमेंट इंडसट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कहलगांव भागलपुर, गवर्नमेंट वुमेन आइटीआइ भागलपुर, गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर, भागलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री साईं बाबा इंडसट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, हिटाची इंडसट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, भागलपुर इंडसट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में यह सेवा शुरू की गयी है. जबकि पूर्व से ही जिले के 30 शिक्षण संस्थानों में यह सेवा उपलब्ध है.

चार वर्षीय स्नातक कर रहे स्टूडेंट भी ले सकेंगे क्रेडिट कार्ड

सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किये जाने के बाद नये पाठ्यक्रमों के तहत पढ़ने वाले स्टूडेंट को पिछले वर्ष यह सुविधा नहीं मिल रही थी, लेकिन अब नये सीबीसीएस के चार वर्षीय स्नातक के लिए भी विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना का लाभ ले सकेंगे. विभिन्न शहरों के लिए अलग-अलग रकम का निर्धारण किया गया है.

महंगे कोर्स करने के लिए है अच्छी सुविधा

जानकार बताते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र – छात्राओं के लिए काफी अच्छी सुविधा है. इस योजना के तहत स्टूडेंट्स महंगे सामान्य कोर्स के अलावा महंगे व्यवसायिक कोर्स भी कर सकते हैं. छात्रों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर रकम दी जाती है तो छात्राओं को महज एक फीसदी ब्याज दर पर रकम दी जाती है. कोर्स की अवधी में रकम चुकाने की आवश्यकता नहीं होती है.

कोट

बीएड, आइटीआइ कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स भी बिहार क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं. लाभ लेने को इच्छुक छात्र डीआरसीसी आकर इस संदर्भ में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस बार कई नये संस्थानों में भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा बहाल की गयी है.

-रविरंजन, प्रबंधक, डीआरसीसीB

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें