अब भागलपुर से पटना का सफर हुआ आसान, पथ परिवहन निगम ने शुरू की रात्रि बस सेवा, जानें किराया…
भागलपुर के शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. भागलपुर पथ परिवहन निगम ने रात्रि बस सेवा शुरू कर दी है. पहली बार रात्रि बस सेवा निगम द्वारा शुरू की गयी है. रात्रि में ट्रेन सेवा नहीं रहने के कारण पटना जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस सेवा के चालू होने से लोगों को सहूलियत होगी. निगम ने शुक्रवार से यह सेवा शुरू कर दी है. भागलपुर पथ परिवहन निगम तिलकामांझी परिसर से बस रात्रि 7:30 बजे खुलेगी. यह बस खड़गपर, मुंगेर, लखीसराय होते हुए पटना जायेगी.
ललित किशोर मिश्र: भागलपुर के शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. भागलपुर पथ परिवहन निगम ने रात्रि बस सेवा शुरू कर दी है. पहली बार रात्रि बस सेवा निगम द्वारा शुरू की गयी है. रात्रि में ट्रेन सेवा नहीं रहने के कारण पटना जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस सेवा के चालू होने से लोगों को सहूलियत होगी. निगम ने शुक्रवार से यह सेवा शुरू कर दी है. भागलपुर पथ परिवहन निगम तिलकामांझी परिसर से बस रात्रि 7:30 बजे खुलेगी. यह बस खड़गपर, मुंगेर, लखीसराय होते हुए पटना जायेगी.
बस पटना सुबह चार बजे पहुंचेगी
बस पटना सुबह चार बजे पहुंच जायेगी. फिर यही बस पटना से रात 7:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और लखीसराय, मुंगेर, खड़गपुर होते हुए सुबह चार बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से पटना और पटना से भागलपुर का किराया 250 रुपये हाेगा. बस टू बाई टू है. बस के परिचालन होने से यात्रियों को परेशानी से काफी राहत मिलेगी और निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी .
– कोरोना काल से निगम सुबह को पटना के लिए पहले से ही शुरू कर रखी है बस सेवा
कोरोना काल में ट्रेन परिचालन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर पथ परिवहन निगम ने पटना के लिए सुबह में बस सेवा शुरू की. यह बस सेवा अभी भी चल रही है. पथ परिवहन निगम के लिए यह बस सेवा सुबह 6, 7 और 8 बजे पटना के लिए चलती है. और दिन के दो से तीन बजे तक पटना पहुंचेगी. वहीं यही बस पटना से सुबह सुबह 6,7 और 8 भागलपुर के लिए रवाना होगी. भागलपुर यह बस दिन के दो से तीन बजे पहुंचेगी.
Also Read: पुलिस और परिजनों ने जिस लड़की को घोषित किया था मृत वो मिली जिंदा, हत्यारोपित अभी भी जेल में, नाबालिग ने खोला राज…
रात्रि बस सेवा शुरू
– भागलपुर से पथ परिवहन निगम रात्रि बस सेवा शुरू किया है. पहली बार यह बस सेवा शुरू की गयी है. भागलपुर से रात्रि 7:30 बजे भागलपुर से पटना सुबह 4 बजे पहुंचेगी पटना. दूसरे दिन रात 7:30 बजे पटना से होगी रवाना और सुबह 4 बजे पहुंचेगी. शुक्रवार से बस सेवा शुरू कर दी गयी है. किराया 250 रुपया है.
अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम, भागलपुर