मानिक सरकार घाट रोड : पहले उदासीनता से काम बंद रहा, अब गंगा में पानी बढ़ने से बढ़ी परेशानी

मानिक सरकार घाट रोड का निर्माण आठ महीने से अटका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:41 AM

-स्थानीय लाेग भयभीत, कहा- गंगा में बाढ़ आयेगी तो कई घरों को पहुंच सकता है नुकसान वरीय संवाददाता, भागलपुर मानिक सरकार घाट रोड का निर्माण आठ महीने से अटका है. पहले कागजी कार्यवाही की वजह से काम अटका रहा. इसके बाद टेंडर, फिर करार व उसके बाद प्राेसिडिंग की काॅपी नहीं मिलने के नाम पर काम लटका रहा और अब गांगा में पानी बढ़ने लगा ताे नयी परेशानी आ गयी है. यानी, काम कम बहानेबाजी के चक्कर में इसके निर्माण की योजना फंसी है. इधर, अब स्थानीय लाेगाें में इस बात का डर बनने लगा है कि गंगा में जब बाढ़ आयेगी, तो धंसी सड़क के पास और कटाव बढ़ सकता है. ऐसा अगर हुआ ताे कई लाेगाें के घराें काे भी नुकसान पहुंच सकता है. शुक्रवार काे इलाके के लाेग नगर निगम कार्यालय नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे थे पर उनके नहीं रहने के चलते वापस लाैट गये. निगम की याेजना शाखा के अनुसार सड़क निर्माण में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. सारे अवराेध खत्म हाे गए हैं. एजेंसी से कहा गया है कि वहां काम करवाइए, बाढ़ का पानी ज्यादा आयेगा ताे दिक्कत हाे सकती है. शुरू हुआ काम निगम ने करा दिया था बंद मानिक सरकार घाट रोड का निर्माण नगर निगम ने ही शुरू कराया था और वही इसको यह कह कर रोक दिया गया कि प्राेसिडिंग की काॅपी नहीं मिली है. इस बात पर निगम की बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने तल्ख तेवर दिखाते हुए सड़क का निर्माण यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version