14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में नामांकन के लिए अब 21 तक कर सकेंगे आवेदन

टीएमबीयू नें स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 21 मई तक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन लिये जायेंगे. हालांकि, विवि से पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत 16 मई को आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी.

टीएमबीयू नें स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 21 मई तक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन लिये जायेंगे. हालांकि, विवि से पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत 16 मई को आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि एक दिन पहले सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आया है. उनके स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है. इसे लेकर सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. अब 27 मई को प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी. इस सूची के आधार पर एक जून तक स्नातक में नामांकन लिया जायेगा. दूसरी मेधा सूची छह जून को प्रकाशित की जायेगी. इस सूची के आधार पर सात से 10 जून तक कॉलेजों में नामांकन होगा. तीसरी मेधा सूची 13 जून को प्रकाशित होगी. इसी सूची से 14 से 18 जून तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. ऑनस्पॉट व कोटा सीट से 19 से 28 जून तक नामांकन लिया जायेगा. एक जुलाई से क्लास शुरू होगी. ——————————————————– एमएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 26 को टीएमबीयू में एमएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 26 मई को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा में करीब 116 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मारवाड़ी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि एडमिट कार्ड डीएसडब्ल्यू कार्यालय से 22 से 25 मई तक वितरण किया जायेगा. परीक्षा विभाग को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. बता दें कि घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एमएड की पढ़ाई होती है. कुल 50 सीट के लिए नामांकन होना है. —————————— टीएनबी बायोटेकनोलॉजी विभाग में पैरेंटस टीचर मीट टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग में सोमवार को पेरेंट्स टीचर मीट आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के कक्षा में उपस्थिति का मुल्यांकन, आंतरिक परीक्षा का प्राप्तांक, एकस्ट्रा एक्टिविटी और विज्ञान संबंधित विभिन्न प्रतिोगिता परीक्षा के प्रति जागरूक करना था. शिक्षिका डॉ निधि वर्मा, सबा नाज व विवेक आनंद ने छात्र-छात्राओं को करियर संबंधित सुझाव दिये. विभाग की समन्वयक डॉ गरिमा त्रिपाठी ने बताया की समय-समय पर इस प्रकार की बैठक छात्र हित में होनी चाहिए. मौके पर मो इरफान, गुनेश्वर, देवेंदर ठाकुर, कपिल देव मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें