सुलतानगंज स्टेशन पर दो शिफ्ट में पूछताछ केंद्र चालू

सीटीआइ जमालपुर एसके गुप्ता ने बताया कि महापर्व छठ के पूर्व से ही दो शिफ्ट में पूछताछ केंद्र चालू कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:22 AM

सुलतानगंज स्टेशन पर पूछताछ केंद्र दो शिफ्ट में चालू कर दिया गया है. सीटीआइ जमालपुर एसके गुप्ता ने बताया कि महापर्व छठ के पूर्व से ही दो शिफ्ट में पूछताछ केंद्र चालू कर दिया गया है. सुबह से रात 10:00 बजे तक पूछताछ केंद्र में यात्रियों को सुविधाएं मिल रही है. पूर्व में पूछताछ केंद्र एक शिफ्ट में चलता था. शाम में पूछताछ केंद्र बंद होने से यात्रियों को ट्रेन के आगमन की जानकारी नहीं रही थी. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि पूछताछ केंद्र दो शिफ्ट में चालू हो गया है. प्लेटफार्म में लगे कोच इंडिकेटर बोर्ड से भी ट्रेन का सही-सही पता लग रहा है. सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने दो शिफ्ट में सुलतानगंज में पूछताछ केंद्र चालू करने की मांग रेलवे के उच्च अधिकारी से की थी. पैक्स चुनाव : सुलतानगंज में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहरा, नोनसर, करहरिया व नयागांव में बुधवार को पैक्स चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हो गया. 44.39 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. नोनसर पैक्स में 2709 मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र में 40.38 फीसदी, कटहरा पैक्स में 1631 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र में 42.61फीसदी, करहरिया में 1506 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र में 49.60 फीसदी व नयागांव में 2140 मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र में 46.21फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. किसी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया व डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन भ्रमणशील रह विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. देर शाम मतगणना की जा रही है.

कुछ मतदाताओं के वोट नहीं डालने की शिकायत

नयागांव पैक्स में चुनाव के दौरान कुछ मतदाताओं ने बताया कि पैक्स चुनाव के मतदाता सूची में पिता का नाम गलत है. आधार कार्ड व अन्य कागजातों में मेरा और पिता का नाम सही है. वोट हमें नहीं देने दिया गया. मुखिया से सत्यापन करा प्रमाण पत्र दिया इसके बावजूद वोट नहीं डालने दिया. काफी देर तक मतदान केंद्र पर हंगामा की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version