छठ घाट पर बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्देश

नप क्षेत्र के पांच छठ घाटों पर बेहतर सुविधा बहाल करने के लिए ईओ मृत्युंजय कुमार ने आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:38 AM

नप क्षेत्र के पांच छठ घाटों पर बेहतर सुविधा बहाल करने के लिए ईओ मृत्युंजय कुमार ने आदेश जारी किया है. चिह्नित छठ घाटों में नई सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट, खुरहा बांध नारायणपुर, अबजूगंज घाट व कृष्णगढ़ भट्ठा घाट पर प्रकाश, सुरक्षा नौका, वाच टावर, बोर्ड बैनर तोरण द्वार निर्माण कराने निर्देश दिया है. आधा दर्जन स्थानों पर तोरण द्वार व चार जगह पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा.

28 से 30 तक यूडीआइडी कार्ड को लेकर लगेगा शिविर

अपर मुख्य सचिव कल्याण विभाग एवं डीएम के निर्देश पर प्रखंड में 28 से 30 अक्तूबर को दिव्यांगजन के यूडीआइडी कार्ड को लेकर शिविर लगेगा. शिविर में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नियंत्री पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी बीडीओ होगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के साथ मिलकर दिव्यांजनों से आवदेन पत्र लेकर यूडीआइडी पोर्टल पर पंजीकरण कराना है. पंजीकरण करने के लिए पंचायत में कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ संजीव कुमार ने निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि को समय पर अपने लैपटॉप, इंटरनेट के साथ उपस्थित होकर दिव्यांगजन से आवेदन लेकर कार्ड के लिए पंजीकरण करयें.

नवगछिया से नरपतगंज तक एनएच घोषित करने की मांग

संसद भवन में परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक में भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा पत्र सौंप कर नवगछिया एनएच-31 से कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा होकर पूर्णिया जिले के मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा, जानकीनगर व अररिया जिले के भरगामा, नरपतगंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की. राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की नीतियों, योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना से जुड़े मुद्दों के साथ सांसद से प्राप्त प्रस्तावों व सुझावों पर सार्थक चर्चा हुई.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ट्रेनों में किया निरीक्षण

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने स्टेशन और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जहां-तहां गंदगी न फैलाने, ट्रेन व प्लेटफार्म पर साफ-सुथरा रखने, बिना टिकट यात्रा न करने, नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने के लिए यात्रियों से आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version