इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. बीएलएस कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. 328 छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में दो छात्रा अनुपस्थित थी. 164 छात्राओं ने परीक्षा दी. रामधारी सिंह हाईस्कूल तेतरी में 138 छात्राओं ने परीक्षा दी. हाइस्कूल तेतरी मेंं एक छात्रा अनुपस्थित थी. 205 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. इंटर स्कूल खरीक में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी. 266 छात्राओं ने परीक्षा दी. आदर्श हाईस्कूल तुलसीपुर जमुनिया में 22 छात्राएं अनुपस्थित थी. 436 छात्राओं ने परीक्षा दी. एसबीसीएचएस लत्तीपाकर धरहरा में 11 छात्र अनुपस्थित थे. 338 छात्राओं ने परीक्षा दी. श्रीलाल जी उत्क्रमित मवि मकंदपुर दो छात्राएं अनुपस्थित थी. 102 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में चार छात्राएं अनुपस्थित थी. 285 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिका हाईस्कूल नवगछिया में 224 छात्राओं ने परीक्षा दी. द्वितीय पाली में बीएलएस कॉलेज नवगछिया में 14 छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में सात छात्राओं ने परीक्षा दी. रामधारी सिंह हाइस्कूल तेतरी में नौ छात्राओं ने परीक्षा दी. हाईस्कूल तेतरी में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 109 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. इंटर स्कूल खरीक में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 56 छात्राओं ने परीक्षा दी. आदर्श हाईस्कूल तुलसीपुर जमुनिया में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 24 छात्राओं ने परीक्षा दी. एसबीसीएचएस लत्तीपाकर धरहरा में एक छात्र अनुपस्थित था. 58 छात्राओं ने परीक्षा दी. श्रीलाल जी उत्क्रमित मवि मकंदपुर एक छात्रा अनुपस्थित थी. 36 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटरस्तरीय हाइस्कूल नवगछिया में 44 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिका हाईस्कूल नवगछिया में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 28 छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है