23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी कहलगांव ने बिहार की पहली बिना सीमेंट गियोपोलिमर सड़क बनायी

BHAGALPUR NEWS टीपीसीपरियोजना प्रमुख अजय शर्मा ने नवनिर्मित गियोपोलिमर सड़क का उद्घाटन

एनटीपीसी कहलगांव में परियोजना प्रमुख अजय शर्मा ने नवनिर्मित गियोपोलिमर सड़क का उद्घाटन किया. यह बिहार में अपनी तरह की पहली सड़क है, जिसमें सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है. एनटीपीसी के नारायणपुर गेट से एमजीआर सर्विस रोड क्षेत्र में यह सड़क 2.9 किलोमीटर लंबी है और इसमें दो हजार मीट्रिक टन फ्लाई ऐश और स्टील प्लांट्स से प्राप्त ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग्स का इस्तेमाल किया गया है. इन सामग्रियों को सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सोडियम सिलिकेट जैसे रसायनों के साथ मिला कर सड़क बनायी गयी है. यह तरीका पर्यावरण-अनुकूल है क्योंकि इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होता है और औद्योगिक अपशिष्ट का सही उपयोग होता है. सड़क के उद्घाटन के साथ ही एनटीपीसी कहलगांव में द स्टैच्यू ऑफ ग्रीन इनोवेशन का भी अनावरण किया गया. इसे भी गियोपोलिमर कंक्रीट से बनाया गया है. इस पहल का मकसद पर्यावरण अनुकूल निर्माण सामग्रियों के फायदों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. उद्घाटन के मौके पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि यह सड़क योजना पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे अन्य निर्माण परियोजनाओं को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि फ्लाई ऐश और जीजीबीएस का उपयोग करके एनटीपीसी कहलगांव पर्यावरण प्रदूषण को कम करता है और हरित आधारभूत निर्माण को बढ़ावा देता है. यह गियोपोलिमर सड़क पारंपरिक कंक्रीट सड़कों से ज्यादा टिकाऊ व स्थायी है. इससे भविष्य में बनने वाली सड़कों के लिए एक नया मानक स्थापित होगा.

नपं अकबरनगर सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक

नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत की चेयरमैन किरण देवी की अध्यक्षता में हुई. सभी वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्या से कार्यपालक पदाधिकारी व चेयरमैन को अवगत कराया. वार्ड पार्षद नीशू प्रिया यादव ने जनता हित में चलायी गयी जनकल्याणकारी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क व नाला निर्माण, प्याऊ निर्माण, नगर पंचायत क्षेत्र में एक और कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्त की मांग की. अन्य पार्षदों ने साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत सहित विषयावर अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कुछ हिस्सों में नाली के टूटे ढक्कन को बदल कर नया लगाने की आवश्यकता बतायी गयी. बैठक में जगह चिह्नित कर बदलने का पार्षदों को आश्वासन दिया गया.मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अनिल यादव, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी सहित नप के सभी वार्ड पार्षद व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें