भागलपुर. स्कूलों को सुविधासंपन्न बनाने की कवायद हो रही है. NTPC फंड से 20 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय और 20 अन्य सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तैयार किये जायेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों का चयन कर लिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसे स्थानीय बाजार सर्वे के माध्यम से पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास पर होने वाले खर्च का आकलन करना था. कमेटी ने यह आकलन भी कर लिया है. प्रति विद्यालय पुस्तकालय पर 5,17,600 रुपये और प्रति विद्यालय स्मार्ट क्लास पर 2,72,000 रुपये खर्च का आकलन किया गया है. सामग्री के अनुमानित मूल्य की तालिका भी तैयार कर ली गयी है. इन मदों में (NTPC) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन सीएसआर फंड से खर्च का वहन किया जायेगा. इस बाबत डीइओ ने डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है.
इन स्कूलों में बनेगा पुस्तकालय
बिहपुर के एनके हाइस्कूल, गोपालपुर के एसबीसी हाइस्कूल, गोराडीह के गांधी हाइस्कूल जमीन मुरहनहाट, इस्माइलपुर के हाइस्कूल कमलाकुंड, जगदीशपुर के लोकनाथ हाइस्कूल, कहलगांव के शारदा पाठशाला, खरीक के इंटर स्कूल, नगर निगम के टीएनबी कॉलेजिएट, जिला स्कूल, राजकीय बालिका हाइस्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, नारायणपुर के हाइस्कूल नारायणपुर, नाथनगर के हाइस्कूल कजरैली, नवगछिया के इंटर स्कूल नवगछिया, पीरपैंती के शेरमारी हाइस्कूल, रंगराचौक के तेजनारायण इंटर लेवल स्कूल, सबौर के हाइस्कूल सबौर, सन्हौला के बारी आदर्श हाइस्कूल, शाहकुंड के प्रोजेक्ट इंटर स्कूल, सुलतानगंज के केएनएसएम इंटर स्कूल में पुस्तकालय बनेगा.
इन स्कूलों में खुलेगी स्मार्ट क्लास
बिहपुर के मध्य विद्यालय औलियाबाद, गोपालपुर के मध्य विद्यालय मुकुंदपुर, गोराडीह के मध्य विद्यालय बिशनपुर जिच्छो, इस्माइलपुर के मध्य विद्यालय नारायणपुर, जगदीशपुर के मध्य विद्यालय पिस्ता, कहलगांव के आर बुनियादी स्कूल शोभनाथपुर, खरीक के मध्य विद्यालय गणेशपुर, नगर निगम के आरएएमएस सेंट्रल जेल, नारायणपुर के आर बुनियादी अभ्यास स्कूल नगरपारा, नाथनगर के मध्य विद्यालय भुवालपुर, मध्य विद्यालय फतेहपुर व मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, नवगछिया के मध्य विद्यालय जगतपुर, पीरपैंती के आर प्रोजेक्ट मध्य विद्यालय शेरमारी, रंगराचौक के मध्य विद्यालय तिनटंगा दियारा दुर्गास्थान, सबौर के मध्य विद्यालय शिवायडीह व मध्य विद्यालय रानी तालाब, सन्हौला के मध्य विद्यालय घनश्यामचक, शाहकुंड के मध्य विद्यालय सुखसरोवर और सुलतानगंज के मध्य विद्यालय सुलतानपुर में स्मार्ट क्लास खुलेगी.
लाइब्रेरी होगा एयरकंडीशंड, स्मार्ट टीवी भी रहेगा
लाइब्रेरी में कंप्यूटर की व्यवस्था होगी. पूरा हॉल एयरकंडीशंड रहेगा. स्मार्ट टेलीविजन की सुविधा रहेगी. बुकसेफ, राउंड टेबल, ऑफिस टेबल, इंवर्टर आदि की भी व्यवस्था रहेगी.