बालिका सशक्तीकरण की दिशा में एनटीपीसी का प्रयास सराहनीय : एसएसपी

एनटीपीसी कहलगांव में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तीकरण अभियान 2024 का समापन शुक्रवार को हो गया

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 1:17 AM

एनटीपीसी कहलगांव में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तीकरण अभियान 2024 का समापन शुक्रवार को हो गया. अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि आनंद कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर, अजय शर्मा परियोजना प्रमुख व शैफाली शर्मा अध्यक्षा सृष्टि समाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एनटीपीसी गीत के साथ किया. ग्रामीण बच्चियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. बालिका सशक्तीकरण मिशन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियों को एक लघु-फिल्म से प्रस्तुत किया गया. बच्चियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं डांस की प्रस्तुति श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि ने बच्चियों की प्रतिभा व हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की. अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ उनके अभिभावक का सकारात्मक सहयोग है. इस अभियान से ग्रामीण बच्चियों में काफी परिवर्तन आया है. एनटीपीसी सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विकास व कल्याण के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम कराता है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक कार्य कर लोगों को शिक्षित करना व उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना कहलगांव का प्रथम दायित्व है. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी. अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख ने कहा कि बच्चियां अपने जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी. इन बच्चियों के माध्यम से हम अपने आस-पास के ग्रामीणजनो के जीवन के हर पहलुओं से जुड़ सकेंगे. मुझे विश्वास है कि हमारा यह प्रयास सार्थक होगा तथा बच्चियों में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा. एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगांव में भागलपुर व गोड्डा जिले के सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बी राजेन्द्र कुमार, महाप्रंधक (ओ एंड एम ), चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), हफिजूर रहमान मलिक, महाप्रबंधक (एफएम),सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ सुष्मिता सिंह, सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय के साथ बड़ी संख्या में बच्चियां एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version