अवैध खनन में लगे चार ट्रैक्टर जब्त, तीन चालक समेत चार धराये

अवैध खनन में लगे चार ट्रैक्टर जब्त, तीन चालक समेत चार धराये

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:44 PM

अवैध खनन के विरुद्ध भागलपुर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, लोदीपुर पुलिस ने बुधवार की रात इलाके में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें लोहा पुल के रास्ते गुजर रहे अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा है. जहां से तीन चालक को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा। वहीं गिरफ्तार चालकों की निशानदेही पर उक्त ट्रैक्टरों को थाना क्षेत्र से पास कराने वाले एक बाइक सवार पासर को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस गिरफ्तार पासर और चालकों के जरिये गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने की जुगात में लगी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार, एसआइ विनोद कुमार बलों के साथ बुधवार की रात छापेमारी के लिए निकले. इस दौरान लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोहा पुल से गुजर रहे बालू लोड ट्रैक्टरों को रोक कागजात की जांच शुरू की. इस दौरान एक चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. जबकि तीन ट्रैक्टर चालकों के पास संतोषजनक कागजात उपलब्ध नहीं नहीं रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पासर गोराडीह के डहरपुर के रहने वाले मो. गुफरान ने पुलिस के समक्ष जिला में चलने वाले इंट्री-पासिंग गिरोह के कई सरगनाओं की जानकारी दी है. वहीं पुलिस सभी गिरफ्ताल लोगों का फोन जब्त कर जांच में जुट गई है. गिरफ्तार चालकों में बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के सुजान कोरामा निवासी उमाकांत यादव, नेपाली यादव और सनोज यादव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version