भागलपुर : कई दिन बाद गुरुवार को जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि जिले में 128 नये मरीज मिले. इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5110 हो गयी है.
गुरुवार को मायागंज अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से आठ व्यक्ति व कोविड केयर सेंटर घंटाघर से तीन समेत कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. कोरोना को हरा कर घर लौटनेवालों की संख्या 3913 हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1158 है.
इधर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मुंगेर निवासी 23 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है. मृतक कोरोना पॉजिटिव मरीज रॉकी को गोली लगी थी. मुंगेर से आकर उनके परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था, जब उसका कॉरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला. गोली लगने के कारण उसके शरीर से काफी खून बह गया था, इस कारण उसकी मौत हो गयी.
स्वस्थ हुए मरीजों को दवा देकर भेजा गया घर: टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, घंटाघर परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाजरत तीन कोरोना मरीज गुरुवार को स्वस्थ पाये गये. इनमें से दो लोग नाथनगर व तीसरा जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के हैं. इधर, मायागंज अस्पताल के कोविड आइसोलेशन सेंटर से आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आया. इन सबको घर भेज दिया गया.
posted by ashish jha