दो माह बाद भी नर्सिंग छात्रा के परिजनों को नहीं मिला न्याय

नर्सिंग स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी की संदिग्ध स्थित में हुई मौत के दो माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:15 AM

कहलगांव. नर्सिंग स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी की संदिग्ध स्थित में हुई मौत के दो माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जांच के नाम में परिजनों को अबतक न्याय नहीं मिल सका है. मृत छात्रा के पिता ने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सहित सात लोगों पर पुत्री की हत्या करने की आशंका जता 22 फरवरी 2024 को कहलगांव थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस अब तक जांच पूरी नहीं कर सकी है. 21 फरवरी की रात में कहलगांव नर्सिंग स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने छात्रा की मौत के आरोपित नर्सिंग स्कूल के वाडेंन, प्राचार्य, अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक, अस्पताल के प्रबंधक सहित सात लोगों पर मृत छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या की साजिश करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया था. दो दिनों तक नर्सिंग स्कूल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दो दिनों के बाद एसडीपीओ कहलगांव ने मामले की जांच कर दोषी को सजा दिलाने के आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद छात्रा के शव को हाॅस्टल के बाहर से उठाया गया था. पुलिस जांच अब तक फाइलों में ही बंद है. केस के आइओ सह कहलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने बताया कि डाॅक्टर से जब भी हम और कहलगांव थानाध्यक्ष पूछताछ के लिए जाते हैं, डाॅक्टर अस्पताल छोड़ कर फरार हो जाते हैं. जल्द ही उनसे पूछताछ कर प्रतिवेदन भेजा जायेगा. गोपालपुर तिनटंगा करारी गांव में पीडब्लूडी सड़क पर बुधवार की दोपहर नशे की हालत में बाइक सवार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया. इधर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पसराहा नारायणपुर के बीच एक बाइक सवार को बुधवार की दोपहर बस ने धक्का मार दी. इस हादसे में एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गये है. घटना में खगड़िया जिला के परमानपुर के मुशहरू शर्मा की पत्नी सुगा देवी (50) चोटिल हो गयी. खगड़िया के रामटोला पोठिया के अन्नू शर्मा (32) उनकी पत्नी आभा देवी (28) व उनका चार वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार घायल हो गया. सुगा देवी ने बताया कि बस ने पीछे से धक्का मार दी थी, जिससे सभी घायल हो गये. सभी लोग नवगछिया परबत्ता में छेका समारोह में जा रहे थे. घायलों को निजी वाहन से मधुरापुर स्थित निजी क्लिनिक लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने परिजनों को मायागंज ले जाने की सलाह दी. परिजन घायल को लेकर मायागंज पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version