18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सुलतानगंज के 14 स्कूलों में बनेगी पोषण वाटिका, विभाग ने दी राशि

स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण हो रहा है. इसके लिए स्कूलों का चयन कर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है. जिससे बच्चों को पोषण युक्त एमडीएम मिलेगा

शुभंकर, सुलतानगंज स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण हो रहा है. इसके लिए स्कूलों का चयन कर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है. जिससे बच्चों को पोषण युक्त एमडीएम मिलेगा. अंकुरण परियोजना अंतर्गत पोषण वाटिका के विस्तार और क्रियान्वयन को लेकर विभाग के निर्देश के बाद सुलतानगंज के 14 विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण हेतु 5000 प्रति विद्यालय की दर से राशि दी गयी है. राशि व्यय पोषण वाटिका के विकास, घेराबंदी, अनुदानित दर पर पौधे एवं बीजों का क्रय, रखरखाव आदि पर होगा. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इन सब्जियों का होगा उत्पादन एमडीएम प्रखंड साधनसेवी ने बताया कि टमाटर, कदीमा, कद्दू, हरी मिर्च, धनिया, मेथी, पालक, लहसुन, फूलगोभी, पत्ता गोभी, मूली, लालसाग आदि पोषण वाटिका में लगाया जायेगा. जिससे बच्चों को स्थानीय भोजन के आदत बढ़ेगा. साथ ही पोषण भी मिलेगा. प्रत्येक बुधवार को चेतना सत्र में होगा जागरूकता विद्यालय में पोषण वाटिका के माध्यम से बच्चों को सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति की जायेगी. बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार होने से विद्यालय में एक अच्छा वातावरण का निर्माण होगा. पोषण वाटिका के माध्यम से सूक्ष्म पोषक तत्व के साथ ही सब्जी के माध्यम से स्थानीय भोजन का आदत बढ़ेगा. प्रत्येक बुधवार को चेतना सत्र के दौरान बाल संसद एवं मीना मंच के नेतृत्व में पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की शिक्षा के द्वारा बच्चों को जागरूक का निर्देश दिया गया है. पोषण वाटिका में की जाने वाली गतिविधि के माध्यम से विद्यालय के बच्चों व अभिभावक के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना है. इन 14 स्कूलों का हुआ है चयन एमडीएम प्रखंड साधनसेवी भुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मवि सियाडीह, मवि कष्टीकरी, मवि उत्तर टोला लखनपुर, प्रावि करहरिया नंबर वन, मवि खानपुर, मवि छोटी भवनाथपुर, मवि कसमाबाद, मवि नारायणपुर, प्रावि रैदास टोला, दुधैला, मवि तिलकपुर, मवि उधाडीह, प्रावि हरियो, प्रावि बेलारी पूरब व एसडीएमकेएमएस सुलतानगंज को राशि दी गयी है. 33 विद्यालय में और राशि दी जानी है. जहां स्थल चयन कर पोषण वाटिका का क्रियान्वयन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें