हबीबपुर बाइपास पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में सड़क हादसे की धारा में केस
हबीबपुर बाइपास पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में सड़क हादसे की धारा में केस
हबीबपुर थाना क्षेत्र के बाइपास पर सोमवार रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. मंगलवार सुबह हबीबपुर पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सड़क हादसे के कई साक्ष्य दिखाये. साथ ही परिजनों ने घटना में बाइक सवार युवक के साथ घायल एक अन्य युवक जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, उससे भी जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस के समक्ष सड़क हादसे के संबंध में ही बयान दिया है. इसके आधार पर हबीबपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. बयान दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मृतक मयंक कुमार (24) के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक मयंक कुमार बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले के रहने वाले फल कारोबारी निरंजन चौधरी का बेटा मयंक कुमार है. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के चाचा राजेश मोदी ने बताया कि मयंक काफी होनहार लड़का था. उसके दो बेटे भी हैं. शादी के बाद से ही मयंक अपने पिता का फल कारोबार संभालने लगा. सोमवार देर शाम वह घर से कजरैली और अमरपुर में कारोबार को लेकर तगादा करने के लिए निकला था. अपने मित्र मयंक यादव को अपनी बाइक से लेकर निकला था. रात करीब 9 बजे परिजनों को उसकी मौत होने की जानकारी मिली. जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो उन्हाेंने आशंका जतायी थी कि तगादा में मिले लाखों रुपये लूटने के दौरान उसकी हत्या की गयी है. लेकिन पुलिस की जांच में भैंस से टकराने की वजह से सड़क हादसा होने और घटना में मौत होने की बात की पुष्टि हुई. मृतक मयंक कुमार के पिता निरंजन चौधरी ने बताया कि मयंक का एक छोटा भाई विकास वर्तमान में भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत भर्ती हुआ है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पुणे में है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि परिवार के लोगों के फर्द बयान के आधार पर सड़क हादसे की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है