जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए), भागलपुर के चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए मंगलवार को डीबीए परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. इसके अलावा उनके साथ प्रिंसिपल जज, सीजेएम डॉ मो फिरोज अकरम व अन्य न्यायिक अधिकारी सहित बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. काफी संख्या में अधिवक्ताओं की भी मौजूदगी देखी गयी. सभी लोग नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते नजर आये. मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी मो शमशुद्दीन द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. जिसमें गोपनीयता, गरिमा और सम्मान बनाये रखने सहित अधिवक्ताओं के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा हितकारी फैसले और प्रयास करने की भी बात कही गयी. मुख्य अतिथि जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने कहा कि अक्सर मौजूद सभी लोग कानून के जानकार हैं. और सभी का लक्ष्य एक ही है, जोकि पीड़ित को न्याय दिलाना और आपसी सौहार्द बनाये रखना. मौके पर नवनिर्वाचित डीबीए अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेश प्रसाद मिश्रा, महासचिव अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष रेण कुमारी घोष, आलोक कुमार झा, देवेंद्र कुमार वर्मा, सहायक सचिव पिंकी किशोर, चंदन कुमार कर्ण, अनीता कुमारी, संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा, वंदना कुमारी और जितेंद्र कुमार जीतू, अंकेक्षक चंदन चौधरी, कोषाध्यक्ष मो मोहतर अली सहित सभी निर्वाचित वरीय सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य, निगरानी और पुस्तकालय समिति के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है