नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियाें व कर्मियाें काे शपथ दिलाई गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा, भागलपुर के अध्यक्ष राम नारायण सेवक पांडेय ने बुधवार को न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियाें व कर्मियाें काे शपथ दिलाई. जिसमें शराब, तंबाकू व अन्य किसी भी प्रकार के ड्रग्स का सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों व सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने और कार्यालय परिसर को शराब, तंबाकू व ड्रग्स मुक्त रखने की शपथ ली गई. प्रभारी सचिव उदय प्रताप ने कहा कि युवा शुरुआत में शौक तौर पर धुम्रपान करते हैं. बाद में धीरे-धीरे इसके आदि हो जाते हैं. युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर ही उन्हें नशे की लत से बचाया जा सकता है. शपथ कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुशील कुमार, एडीजे टू हम्बीर सिंह बघेल, सीजेएम मो. फिरोज अकरम, प्राधिकार के प्रभारी सचिव उदय प्रताप, भागलपुर न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारीगण और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी मौजूद पर मौजूद थे. इसके अलावा केंद्रीय कारा, विशेष केंद्रीय कारा, मारवाड़ी पाठशाला और मोक्षदा बालिका इंटर स्तरीय स्कूल में भी जागरुकता कार्यक्रम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है