कहलगांव शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार व उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने की. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ शत्रुघन कुमार, नमन कुमार, डॉ संतोष कुमार, लाल विनीत सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, शेखर सुमन, डॉ सुबोध कुमार डॉ बी अमीरुन्निसा, डॉ अमित कुमार, डॉ रामजी पासवान, डॉ प्रियंका कुमारी उपस्थित थी. प्रधान सहायक रमेश कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलायी. शिक्षकों ने छात्रों को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के अधिकार और चुनाव में ईमानदारी से भाग लेने की आवश्यकता पर जोर दिया. बताया कि वोट डालने से लोकतंत्र मजबूत होता है और समाज में सकारात्मक बदलाव आता है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने पुलिस पदाधिकारी व जवान को शपथ दिलायी. थाना परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. प्रखंड परिसर में आवास सहायक की ओर से प्रखंड सह अंचल कर्मी को शपथ दिलायी गयी.राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान प्रक्रिया का आयोजन
नारायणपुर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों में रचनात्मक कार्यक्रम के तहत शनिवार को लोकतंत्र में मतदान के प्रति भारतीय नागरिक के कर्तव्यों को बोध कराया गया. भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है. शिक्षक अजीत कुमार ने शनिवार को सर्वप्रथम बच्चों को चुनाव की पूरी प्रक्रिया दिखाते हुए सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों ने बच्चों को चुनाव के विभिन्न स्तरों की जानकारी दी. मतदान की पूरी प्रक्रिया मॉक मतदान से प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एसके चौधरी, छात्र- छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदान में हिस्सा लेकर पूरा किया. विद्यालय की छात्रा प्रथम मतदान अधिकारी पीहू पाखी, द्वितीय मतदान अधिकारी रिया राज, तृतीय मतदान अधिकारी शांभवी कुमारी व पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अन्नू श्री ने अपने कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया. विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में शिक्षक एसके सिंह व बीके गुप्ता थे. मतदाता संबंधी निबंध व स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता हुई. सभी ने राष्ट्र के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने व खुद मतदान करने की शपथ ली. मतदाता दिवस पर नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम हुआ. पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने पुलिस कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का अधिकार लोकतंत्र की नींव है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से अपील की कि वह अपने कार्यक्षेत्र में निष्पक्षता और पारदर्शिता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है