भागलपुर टू जगदीशपुर : फोरलेन के लिए 11 गांवों की जमीन चिह्नित, आपत्ति दर्ज करा सकेंगे भूस्वामी

भागलपुर-हंसडीहा के बीच प्रस्तावित फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:24 AM

90 जगहों पर 0.7664 एक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर-हंसडीहा के बीच प्रस्तावित फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसके तहत भागलपुर-जगदीशपुर के बीच 11.735 किमी में 90 जगहों पर 0.7664 एक्टेयर जमीन चिह्नित की गयी है. खिरीबांध, बसौनी, बैजानी, जमुनी, फुलवरिया, पिस्ता, भवानीपुर देशरी, अबंई, जगदीशपुर, फतेहपुर व पुरैनी गांवों के चिह्नित जमीन के लिए मिनिस्ट्री ने गजट प्रकाशित की है. साथ ही कहा है कि कोई भी व्यक्ति, जो उक्त भूमि से हितबद्ध है वह अपनी आपत्ति जता सकता है. प्रत्येक आपत्ति सक्षम पदाधिकारी यानी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर भागलपुर को लिखित रूप में प्रस्तुत की जायेगी और उसमें उसके आधार अधिकथित किए जायेंगे. सक्षम पदाधिकारी आपत्तिकर्ता को व्यक्तिगत रूप में या किसी विधिक पेशेवर द्वारा सुने जाने का अवसर देगा. आपत्तियों की सुनवाई के पश्चात और जांच के बाद अनुमति दी जायेगी. चिह्नित जमीन में रास्ता, धनहर, भीठ, कब्रिस्तान, वासा, परती, मकान, हाट, डगर, बांध व अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version