विवि की खाली जमीन पर बनाये जायेंगे ऑफिसर्स व स्टाफ क्वार्टर
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि 24 परगना में विश्वविद्यालय की खाली जमीन पर ऑफिसर्स व स्टाफ क्वार्टर बनाये जायेंगे. इसके लिए अधिकारियों के साथ जगह भी चिह्नित किया गया.
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि 24 परगना में विश्वविद्यालय की खाली जमीन पर ऑफिसर्स व स्टाफ क्वार्टर बनाये जायेंगे. इसके लिए अधिकारियों के साथ जगह भी चिह्नित किया गया. कैंपस स्थित बाल निकेतन विद्यालय का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार की सुबह कुलपति व विवि के अधिकारी 24 परगना की खाली जमीन और अतिक्रमित जमीन का निरीक्षण करने के बाद बोले. निरीक्षण के दौरान क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों ने कुलपति को बताया कि बारिश के मौसम में छत चूता है, छज्जा गिर रहा है. इस पर वीसी ने इंजीनियर को तुरंत मरम्मत का आदेश दिया. साथ ही कैंपस की नियमित साफ-सफाई भी कराने को कहा. कुलपति ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी हाल जाना. निरीक्षण के दौरान परिसर स्थित बाल निकेतन विद्यालय का भी जायजा लिया. बाल निकेतन का पहले रिपेयरिंग कराया जायेगा वीसी ने कहा कि बाल निकेतन विद्यालय का हर हाल में जीर्णोद्धार कराया जायेगा. ताकि विवि के स्टाफ के बच्चे यहां बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सके. बाल निकेतन का पहले रिपेयरिंग कराया जायेगा. जरूरत पड़ने पर क्लास रूम की कमी को दूर करने के लिए नया भवन भी बनाया जायेगा. विवि मुख्य गेट स्थित सभी दीवारों में रंग-रोगन व आउट फेस करने का निर्देश इंजीनियर को दिया. वहीं, विवि प्रशासनिक भवन परिसर में पेपर ब्लॉक अब तक नहीं बिछाने पर कुलपति ने नाराजगी जतायी है. निरीक्षण में सीसीडीसी डाॅ एसी घोष, इंजीनियर अंजनी कुमार सहित वीसी के निजी सुरक्षा गार्ड, पीए आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है