9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क काटने पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी, जेई देवेश कुमार जेसीबी से सड़क काटने पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया

सुलतानगंज कटहरा से खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जमीन निजी जमीन होने पर बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी, जेई देवेश कुमार जेसीबी से सड़क काटने पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सड़क पर बैठ गये. ग्रामीणों के विरोध से अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर वापस लौट गये. अधिकारी ने बताया कि जमीन मालिक ने हाइकोर्ट में केस किया था. हाइकोर्ट ने जमीन मालिक के पक्ष में डिग्री दिया है. विभागीय आदेश पर कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने सड़क काटने से रोक दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग से यह सड़क लगभग 30 वर्ष पूर्व बनायी गयी थी. सड़क की चौड़ाई 18 फीट है. इस सड़क से दौलतपुर गांव से असरगंज शाहकुंड मुख्य सड़क तक आवागमन होता है. दो दर्जन से अधिक गांव के लोग मुख्य सड़क मार्ग का आवागमन करते हैं. रोड काटने से दो दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बंद हो जायेगा. सड़क में गांव के लोगों ने जमीन स्वेच्छा से दी है. जो जमीन मालिक हाइकोर्ट में केस कर जमीन निजी होने की बात कर रहा है, उन्होंने भी सड़क निर्माण में स्वेच्छा से जमीन दान में दिया था.हाइकोर्ट के डिग्री के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी ने बताया कि विभाग का नोटिस आने पर सड़क काटने पहुंचे थे. जानकारी मिलते जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पटना से मोबाइल पर अधिकारियों से बात की. विधायक ने अधिकारियों को बताया कि इस सड़क से दो दर्जन गांव जुड़े हैं. आवागमन बंद हो जायेगा. विधायक ने बताया कि किसी भी सूरत में सड़क को काटने नहीं दिया जायेगा. उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. जांच के बाद ही सड़क काटने पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें