TMBU के डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिए 15 से ऑफलाइन आवेदन
टीएमबीयू के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए ऑफलाइन मोड में 15 अप्रैल से कॉलेजों में आवेदन लिया जायेगा.
टीएमबीयू के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए ऑफलाइन मोड में 15 अप्रैल से कॉलेजों में आवेदन लिया जायेगा. छात्र-छात्राएं कॉलेजों में जाकर नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. इसको लेकर शनिवार को विवि में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में नामांकन कमेटी की बैठक हुई. इसमें नामांकन की प्रक्रिया को लेकर तिथि घोषित कर दी गयी है और सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल से चार मई तक ऑफलाइन मोड में नामांकन के लिए आवेदन लिये जायेंगे. प्रथम मेधा सूची 11 मई को प्रकाशित की जायेगी. इसी सूची के आधार पर 18 मई तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. दूसरी मेधा सूची 24 मई को प्रकाशित की जायेगी. इसके आधार पर 30 मई तक नामांकन लिये जायेंगे. तीसरी मेधा सूची पांच जून को जारी होगी. इसी सूची के आधार पर 15 जून तक नामांकन होगा. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ऑनस्पॉट और कोटा सीट पर 11 से 15 जून से नामांकन लिया जायेगा. क्लास एक जुलाई से शुरू होगी. यूजी में नामांकन के लिए करीब 84 हजार सीट है.