बगीचे में वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत, शरीर पर मिले जख्म के कई निशान
बगीचे में वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत, शरीर पर मिले जख्म के कई निशान
अंतीचक थाना क्षेत्र के प्यालापुर चंदन नगर स्थित आम के बगीचा में गुरुवार सुबह एक वृद्ध बुरी तरह से जख्मी अवस्था में मिले. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने पहले जख्मी को पीरपैंती स्थित पीएचसी में भर्ती कराया. उनकी स्थिति गंभीर देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बड़े बेटे संजय कुमार ने बताया कि उनके पिता महेंद्र चौधरी (60) शादी के बाद से ही अपने ससुराल अंतीचक स्थित कासरी गांव में बस गये थे. वह मानसिक रोगी थे. गांव के बाहर ही एक बगीचा में रह कर अपना गुजर-बसर करते थे. उन्होंने बगीचे में कई खजूर का पेड़ लगाये थे. बुधवार रात भी उनके पिता बगीचे में थे. जहां से सुबह उनके पिता के जख्मी होने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि खजूर के पेड़ पर चढ़ कर खजूर उतारने के क्रम में गिर कर उनके पिता जख्मी हो गये होंगे. इधर अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिये गये पीआइ में मारपीट से जख्म का उल्लेख किया गया. बरारी पुलिस ने बताया कि शव पर कई कांट-छांट के निशान हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने धारदार हथियार से वार किया हो. हालांकि परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया है. संबंधित थाना द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है