नारायणपुर में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
नारायणपुर में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
भागलपुर जिला स्थित नवगछिया पुलिस जिला के नारायणपुर स्थित भवानीपुर चौक के पास 23 जनवरी को हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध इलाके का ही रहने वाला विसुनी मंडल था. शुक्रवार को बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र कन्हैया लाल मंडल ने बताया कि 23 जनवरी की शाम पांच बजे उसके पिता किराना दुकान पर सामान खरीदकर घर लाैट रहे थे. तभी भवानीपुर चाैक पर उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हाे गए. पास ही एक शाेरूम के कर्मचारियाें ने पुलिस काे सूचना दी ताे वह आई और नारायणपुर के प्राइवेट हाॅस्पिटल लेकर गई. वहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जब देर शाम 7.45 में मायागंज आए ताे डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने ट्रक काे जब्त कर लिया है. न्यूज कंटेंट चोरी करने के मामले में साइबर थाना में शिकायत भागलपुर स्थित जिला के एक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के संचालक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध उनकी साइट से न्यूज कंटेंट चोरी करने अपने साइट पर लगाने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाबत उन्होंने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है. मामले में चैनल संचालक सैयद इनाम उद्दीन ने आरोप लगाया है कि विगत तीन जनवरी काे अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़ी एक वीडियाे उन्होंने अपनी साइट पर अपलाेड किया था. उसी वीडियाे काे 10 जनवरी काे एआइ की मदद से एडिट कर किसी ने अपनी साइट पर अपलाेड कर दिया. यह काॅपीराइट का मामला बनता है. इसलिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ इसमें केस दर्ज किया जाए. हत्या के प्रयास सहित कुर्की वारंट मामले में तीन गिरफ्तार भागलपुर स्थित बबरगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के वारंटी संताेष मंडल काे गिरफ्तार किया है. आरोपित के विरुद्ध कोर्ट से पूर्व में ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कई बार पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी की गयी. पर वह हर बार फरार हो जाता था. जिसेक बाद गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में उसकी गिरफ्तारी की गयी. इधर बबरगंज में ही दर्ज एक पुराने कुर्की वारंट मामले में वारसलीगंज के रहने वाले सुदामा साह और नंदलाल साह काे गिरफ्तार किया है. दोनों के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. दो दिन पूर्व ही उक्त कुर्की वारंट का तामिला भी कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है