बैंक में पैसे जमा करने के लिए गये मुंदीचक निवासी 76 वर्षीय काली चरण चोखानी को शातिरों ने ठग लिया. गुरुवार दोपहर हुई घटना के बाद वह मामले की शिकायत दर्ज कराने जोगसर थाना पहुंचे थे. उन्होंने अज्ञात दो शातिरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह दही टोला लेन से अपने भतीजे के दुकान का पैसा 75 हजार रुपये खलीफाबाग चौक स्थित एचडीएफएसी बैंक में जमा कराने गये थे. डिपॉजिट काउंटर पर लाइन में लग गये. उक्त लाइन में पहले से मौजूद दो व्यक्ति में से एक ने उनसे कहा कि उसके दोस्त को दो लाख रुपये ग्रामीण बैंक में भेजने हैं. पर वह गलती से इस बैंक में आ गया है. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनसे उनके पैसे जमा करा देने का अनुरोध कर इसके लिए 5 हजार रुपये देने की बात कही. इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने बीच में कहा कि 5 नहीं बल्कि 10 हजार रुपये देंगे. इस पर वृद्ध राजी हो गये. दोनाें लड़के उन्हें लेकर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास आ गये. वहां पहुंचने के बाद बहाना बना कर एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि उसे अपने एक अन्य दोस्त को पैसे देने हैं. उसके पास 25 हजार रुपये है. फिर ठगाें ने बैंक में जमा करने वाले दो लाख रुपये की पोटली देकर वृद्ध के पास मौजूद 75 हजार रुपये ले लिया. असली नोट दिखाने के लिए उसने पोटली खोल कर ऊपर से दो-तीन नोट दिखा कर कहा कि सभी नोट असली है. लड़कों ने उन्हें कुछ देर पैसों के साथ वहीं खड़े रहने की बात कही और कुछ देर में लौटने की बात कही. आशंका होने पर उन्होंने जब पोटली खोली तो उसमें केवल कागज के बंडल थे. ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने जोगसर थाना पहुंच कर मामले में केस दर्ज कराया. इधर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में बैंक सहित घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है