11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्नान करने आया वृद्ध लापता, परिजन परेशान

गंगा स्नान करने आये बांका समुखिया बाघीतरी का चंद्रशेखर कापरी(62) घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गये हैं

अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर गंगा स्नान करने आये बांका समुखिया बाघीतरी का चंद्रशेखर कापरी(62) घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गये हैं. वृद्ध के पुत्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह गांव के आठ लोगों के साथ पिताजी गंगा स्नान करने अजगैवीनाथ गंगा घाट पहुंचे थे. सभी लोग स्नान कर गंगा घाट से निकल कर धर्मशाला के पास खड़े थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है. अचानक मेरे पिताजी लापता हो गये है. सभी लोग अपने घर पहुंच चुके हैं. मेरे पिताजी की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है. पुत्र आकाश राज ने सुलतानगंज थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है.

रंगदारी की मांग, मारपीट कर किया घायल

सुलतानगंज. शिवनंदनपुर के निरंजन कुमार यादव ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने, नहीं देने पर स्वयं व अपने बच्चे को गोली मारने की धमकी देने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

शराब के नशे में रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

खरीक थाना की पुलिस ने शराब के नशा में रंगदारी मांगने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया. खरीक थाना की पुलिस को सूचना मिली कि शराब के नशा में टोटो सवार यात्रियों को रोक कर रंगदारी स्वरूप रुपये मांग रहा है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. सूचना पर खरीक थाना गश्ती टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से जमालदीपुर के मिथुन कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित की मेडिकल जांच करवायी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें