बाढ़ के पानी में डूबने से वृद्ध की मौत

इंग्लिश चिचरौन में बाढ़ के पानी में डूबने 70 वर्षीय परमेश्वर पासवान की मौत मंगलवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:55 PM

थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन में बाढ़ के पानी में डूबने 70 वर्षीय परमेश्वर पासवान की मौत मंगलवार को हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि ओम दत्त चौधरी ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी भरा है. वृद्ध का घर डूब गया था. घर से रेलवे लाइन तक चचरी पुल बनाया गया था. चचरी पुल से ही वृद्ध रेलवे लाइन आ रहा था. इस दौरान अचानक गिर गया. डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों की उमड़ी भीड़

प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पंचायत से बाढ़ पीड़ितों का हुजूम उमड़ पडा. सभी लोग सहायता, खाद्य सामग्री, पॉलीथिन की मांग कर रहे थे. काफी संख्या में महिलाएं पहुंच कर बीडीओ को अपनी पीड़ा बताया. काफी देर तक अधिकारियों को बाढ़ पीड़ित ने घेर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग करते रहे. सामुदायिक किचन का राशन लेने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी. सीओ रवि कुमार ने बताया कि लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके का लोगों का दबाव बढ़ रहा है. सभी लोग अंचल कार्यालय पहुंच कर मांग कर रहे है. सभी पंचायत में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री दी जा रही है.

बाढ़ से घरों में कैद हैं सुकटिया बाजार के महादलित

प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत के महादलित परिवार के बाढ़ पीड़ितों का हाल बेहाल है. महादलित परिवार बाढ़ से घरों में कैद हो गये हैं. इस टोले में पिछले एक महीने से बाढ़ का पानी जमा है, लेकिन आज तक किसी ने इन महादलित परिवारों की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा है. पूनम देवी,रंजू कुमारी, मंजू कुमारी कहती हैं कि हमलोगों को कुछ दिन पूर्व पॉलीथिन शीट दिया गया था. लेकिन आज तक इसके अलावा कोई सुविधा नहीं मिली है. प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बताया कि चुनाव के समय में सिर्फ यहां वोट मांगने के लिए विधायक व सांसद आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version