9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गनौल के खर्रा धार में डूबने से वृद्ध की मौत

गनौल गांव के खर्रा धार में सोमवार की सुबह एक शव देखा गया. शोरगुल होने पर वहां ग्रामीण जुटने लगे. स्थानीय लोगों के सहयोग से आपदा मित्र शिवम कुमार ने भवानीपुर पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकाला.

सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव के खर्रा धार में सोमवार की सुबह एक शव देखा गया. शोरगुल होने पर वहां ग्रामीण जुटने लगे. स्थानीय लोगों के सहयोग से आपदा मित्र शिवम कुमार ने भवानीपुर पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकाला. मृत वृद्ध की पहचान गनौल गांव वार्ड दो के स्व मो रज्जो का पुत्र लाल मोहम्मद (77) के रूप में हुई. चर्चा है कि वृद्ध रविवार की रात्रि ही धार में डूब गया होगा. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने बताया कि जानकारी मिली है कि वृद्ध शौचालयादि कार्य से नाले की तरफ गया होगा. संभव है कि वृद्ध असंतुलित हो नाले के रास्ते गंगा की उपधारा खर्रा धार में डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है. ग्रामीण बताते हैं कि वृद्ध काफी कमजोर था. उसे सुधी नहीं रहती थी. सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी ने सीओ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

दो बच्ची की मां से पति व ससुर करते हैं मारपीट

झंडापुर थाना क्षेत्र शेखटोला की अंजू देवी पति मुकेश साह सोमवार को दो अबोध बच्ची के साथ रोते बिलखते झंडापुर थाना पहुंची. पति और ससुर पर कानूनी कार्रवाई व न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला बताती है कि पति मुकेश साह पिता शिव साह और ससुर शिव साह पिता स्व भूपी साह प्रतिदिन महुआ शराब पीकर गाली-गलौज व लाठी डंडे से मारपीट करते हैं. सुबह से देर रात तक दोनों पिता-पुत्र शराब के नशे में रहते हैं. घर आते ही बना खाना फेंक देते हैं. विरोध करने पर लाठी-डंडा मारते हैं. खाना नहीं मिलने से मैं और मेरी तीन वर्ष व एक वर्ष की दोनों मासूम पुत्री भूखे रह जाती हैं. पति मुकेश साह हमेशा मुझे अपने पिता के साथ सोने का दबाव बनाता है. इंकार करने पर खाना नहीं देता है. पति और ससुर हलवाई का काम करते है. पूर्व में भी शराब के नशे में पकड़ाने पर मैंने भागलपुर न्यायालय में जुर्माना देकर छुड़ाई हूं. महिला ने प्रशासन से जान की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें