सीपीआर देकर वृद्ध की बचायी जान
नरेश मालाकार की चाय की दुकान पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे चाय पीने आये वृद्ध को अचानक हार्ट अटैक आ गया
सनलाइट मैदान के पास चकरामी के नरेश मालाकार की चाय की दुकान पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे चाय पीने आये वृद्ध को अचानक हार्ट अटैक आ गया. वह दुकान के मचाननुमा बैठक से नीचे लुढ़क गये. लोग कुछ समझते तब तक नवटोलिया के स्व लखनलाल ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर ने उन्हें सीपीआर ( काॅर्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया, जिससे वृद्ध की जान बच गयी. चकरामी के शिवनंदन मालाकार का पुत्र राजेश मालाकार, नरेश मालाकार का पुत्र रूपेश मालाकार व मोहन पासवान ने वृद्ध की तत्कालीन सेवा की. लोगों ने वृद्ध के रिकवर होने पर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार मालाकार को बुलवा कर प्रारंभिक जांच करवायी. उन्होंने वृद्ध के रिकवर होने की पुष्टि की. तब लोग उन्हें आरामदायक जगह ले गये. हार्ट अटैक से पीड़ित वृद्ध की पहचान मौजमा के राघो मंडल (78 ) के रूप में हुई. सूचना पर वृद्ध के परिजन वहां पहुंच अस्पताल ले गये. लोग राकेश समेत अन्य लोगों की सूझबूझ की प्रशंसा कर रहे हैं. पीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि क्लीनिकल डेथ में तुरंत सीपीआर देने से रिकवर का चांस है, लेकिन बायोलॉजीकल डेथ में रिकवर के चांस नहीं होता है.
उमावि के प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से की छेड़खानी
प्रखंड के कदवा थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की. प्रधानाचार्य के विरुद्ध नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला थानाध्यक्ष नीता राय ने बताया कि 10 दिन पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की. पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इस मामले को विद्यालय प्रबंधन व गांव के जनप्रतिनिधियों ने दबाने का प्रयास किया. पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत सीडब्ल्यूसी चाइल्ड हेल्प लाइन में की. सीडब्ल्यूसी ने इस संबंध में नोटिस कदवा थाना को दी. सीडब्ल्यूसी से नोटिस मिलते ही कदवा थाना की पुलिस हड़कत में आयी. नोटिस को तत्काल महिला थाना भेजा गया. कदवा थाना में आरोपित प्रधानाचार्य के विरुद्ध आठ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपित प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है