11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news पैक्स चुनाव : पुराने अध्यक्षों का रहा दबदबा, चार पहली बार बने अध्यक्ष

पीरपैंती पैक्स चुनाव में इस बार पुराने ही अध्यक्षों का दबदबा रहा. कुल 29 पैक्सों में 21 पर चुनाव होना था, लेकिन रोशनपुर में हुए नामांकन में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं हुआ.

पीरपैंती पैक्स चुनाव में इस बार पुराने ही अध्यक्षों का दबदबा रहा. कुल 29 पैक्सों में 21 पर चुनाव होना था, लेकिन रोशनपुर में हुए नामांकन में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं हुआ. बाकी 20 में राजगांव अराजी पैक्स में तीन बार से लगातार अध्यक्ष रहे अवधेश कुमार सिंह के एकल उम्मीदवार रहने व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी नियमानुसार नामांकन होने से वहां के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध मतगणना के पूर्व ही आरओ सह बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने विजयी घोषित कर दिया. बाकी 19 पैक्सों में 11 पैक्सों में अध्यक्षों ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहराया, जबकि दो स्थानों पर एक ही परिवार के पति या पत्नी ने चौथी बार जीत दर्ज की. दो पैक्सों में दोबारा अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि चार स्थानों पर नये अध्यक्ष जीत दर्ज कराने में सफल रहे है. सादी सीमानपुर पैक्स पर इस बार भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पहली बार जीत दर्ज की है, जबकि इसके पूर्व उनकी पत्नी मीना देवी दो बार व अग्रज स्व महेंद्र सिंह एक बार अध्यक्ष पद सुशोभित कर चुके हैं. श्रीनगर पैक्स में इस बार बरमेश्वर दयाल पांडे अध्यक्ष पद के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए है, जबकि उनकी पत्नी दो बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुकी हैं. मौल टोला पैक्स में अध्यक्ष पद पर कुंदन यादव निर्वाचित हुए हैं, जबकि गत चुनाव में इनके पिता राजनारायण यादव ने जीत दर्ज की थी. गोविंदपुर पैक्स से इस बार पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ प्रफुल्ल यादव दोबारा निर्वाचित हुए हैं. पीरपैंती पैक्स से मो मुख्तार आलम, लक्ष्मीपुर राजगंज पैक्स से मो इस्लाम, कालीप्रसाद पैक्स से मो फिदा हुसैन, सलेमपुर पैक्स से लोकेश कुमार यादव, महेशराम पैक्स से राजद प्रखंड अध्यक्ष रणजीत साह, बाबूपुर पैक्स से दिनेश कुमार मंडल, मोहनपुर पैक्स से गुरुदेव मंडल, सगुनी गोराडीह पैक्स से गणेश प्रसाद सिंह, बाराहाट पैक्स से गोपाल कृष्ण सिंह उर्फ गोपाल मंडल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. हरदेचक पैक्स से नृपेंद्र ठाकुर, अठनिया पैक्स से विभूति यादव, बाखरपुर(पु)पैक्स से मनोज कुमार ठाकुर व एकचारी पैक्स से नीतीश कुमार ने पहली बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. उमेश और सकलदेव लगातार चौथी बार बने पैक्स अध्यक्ष खरीक. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में शुक्रवार की रात पैक्स चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. तुलसीपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमेश यादव को कुल 675 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी सज्जन भारद्वाज को मात्र 195 मत मिले. खैरपुर-काजीकौरैया प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सकलदेव मंडल को 301 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी रवींद्र मंडल को 151 मत मिले. दोनों लगातार चौथी बार अध्यक्ष बन गये.भवनपुरा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति से भोला मंडल लगातार चौथी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सभी निर्वाचित अध्यक्षों को प्रमाण-पत्र दे दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें