हथियार के साथ घूमता अभियुक्त गिरफ्तार, नशे के सामान भी मिले
हथियार के साथ घूमता अभियुक्त गिरफ्तार, नशे के सामान भी मिले
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में भागलपुर पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. बताया गया है कि गुप्त सूचना पर डीएसपी सिटी-2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जो कि छापेमारी करते हुए महेशपुर पहुंची. जहां से अंजेश कुमार उर्फ अजय कुमार को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक कट्टा, एक चीलम और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध बबरगंज थाना में ही हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला 2022 में दर्ज हुआ था. टीम में बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार, एसआइ शहंशाह, ट्रेनी एसआइ विशाल कुमार, एसआइ सुबेदार पासवान शामिल थे. चाकूबाजी मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल तिलकामांझी थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर-2 स्थित त्रिमूर्ति चौक के समीप दो मीट दुकानदारों के बीच हुए विवाद में मो शाेहराब कुरैशी के गर्दन पर धारदार छूरा से वार कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने घायल के आवेदन पर केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजमेरी मीट शॉप के संचालक बबलू उर्फ तबरेज कुरैशी और उसका भाई चुन्ना कुरैशी शामिल है. भागलपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. विशेष अभियान में 12 गिरफ्तार, 18 वारंट निष्पादित भागलपुर जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 12 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में 25 लीटर देसी शराब की बरामदगी की है. इस दौरान पुलिस ने 11 जमानती और 7 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 88 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है