श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर कहीं भंडारा, तो कहीं हवन पूजन
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अलग-अलग आयोजन किये गये. बुधवार को कहीं हवन पूजन, तो कहीं भंडारा का आयोजन क
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अलग-अलग आयोजन किये गये. बुधवार को कहीं हवन पूजन, तो कहीं भंडारा का आयोजन किया गया. पटल बाबू रोड स्थित अजंता सिनेमा के समीप फुटपाथी फूड कॉर्नर संचालकों ने भंडारा का आयोजन किया. लिट्टी-चोखा विक्रेता सोनू साह, आलू पराठा विक्रेता टिंकू मंडल एवं छोला भटूरा विक्रेता सुरेश महतो ने खिचड़ी का भोग लगाकर आमलोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया. ———– श्रीराम भक्त मंडल ने समारोहपूर्वक मनाया उत्सव श्रीराम भक्त मंडल की ओर से चैती दुर्गा स्थान परिसर मोहनपुर में श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर श्रीरामोत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक किया. श्रीराम भक्त मंडल के संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने उद्घाटन किया. पंडित श्रीराम प्रसाद वैदिक के नेतृत्व में सामूहिक वैदिक हवन यज्ञ हुआ. सचिव जवाहरलाल मंडल, लक्ष्मण मंडल, आशुतोष कुमार, गंगा मंडल, कारे मंडल, जयप्रकाश, शंकर मंडल, प्रणव कुमार, पुरुषोत्तम आर्य, महेंद्र वैदिक आदि उपस्थित थे. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर विैषहरी मंदिरों में हुआ दीपोत्सव श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को श्री श्री 108 मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से विभिन्न विषहरी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम हबीबपुर बढ़ई टोला काली स्थान मैं किया गया. केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में लगभग 1008 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. कार्यक्रम में विश्व हरि पूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री शशि शंकर राय, उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, बढ़ई टोला में राहुल कुमार, रॉकी कुमार, राहुल यादव, मनमोहन शर्मा, मनोहर शर्मा, मदन शर्मा, सरिता देवी, खुशी कुमारी, शोभा गुड़िया का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है